David Miller: दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कई बार अपनी विस्फोटकता दिखाई है। उनके करियर की अंतरराष्ट्रीय पारियों को देखकर उनकी आक्रामकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। खास तौर पर वह पारी जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक जड़ा था। उन्होंने यह शतक 280 की स्ट्राइक रेट से जड़ा था। आंकड़े बता रहे हैं कि मिलर कितने आक्रामक रहे होंगे। आइए आपको इस पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं
David Miller ने विस्फोटक बल्लेबाजी की
दरअसल, बांग्लादेश की टीम 2017 टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे गई थी। इस सीरीज में मेजबान ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में अफ्रीका ने 83 रन से जीत दर्ज की थी। इस जीत में डेविड मिलर (David Miller) ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस मैच में तूफानी रुख अपनाया था। वह फिनिशर बनकर आए और शानदार शतक जड़ा। नंबर 3 पर खेलते हुए उन्होंने महज 35 गेंदों पर नाबाद शतक जड़ दिया।
महज 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया
डेविड मिलर (David Miller) की ओवरऑल पारी पर नजर डालें तो उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के देखने को मिले। यानी उन्होंने महज 16 गेंदों पर बाउंड्री के जरिए 82 रन बनाए। खास बात यह रही कि मिलर ने न सिर्फ इस मैच में बल्कि पिछले मैच में भी नाबाद 25 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके अलावा हाशिम अमला ने भी तूफानी पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों पर 85 रन बनाए।
मिलर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला
दोनों खिलाड़ियों की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 224 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 141 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसकी बदौलत अफ्रीका ने 83 रन से जीत दर्ज की। खास बात यह है कि मिलर ने न सिर्फ इस मैच में बल्कि पिछले मैच में भी नाबाद 25 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते डेविड मिलर(David Miller) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रोहित शर्मा! बुमराह नहीं ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी