Rohit Sharma: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। खराब फॉर्म के चलते उन्होंने खुद को इस मैच से बाहर रखा है। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है, जिसके मुताबिक टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव हो सकता है। उनकी जगह किस खिलाड़ी को भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है, उससे जुड़ा एक नाम भी सामने आ रही है...?
Rohit Sharma के लिए बढ़ी मुश्किलें
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक के बाद एक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीते हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है। लेकिन उससे पहले ही रोहित पर एक के बाद एक संकट मंडराने लगे हैं। 37 वर्षीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में फेल हो रहे हैं। वो ऑस्ट्रेलिया में भारत को एक भी मैच नहीं जिता पाए। वहीं, बतौर खिलाड़ी भी वो फेल रहे, इसलिए पांचवें टेस्ट मैच से वो टीम से बाहर हो गए।
रोहित शर्मा वनडे टीम से भी हो सकते हैं बाहर!
अब यह बात सामने आई है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम से भी बाहर किया जा सकता है। क्योंकि अब यह बात सामने आई है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को नया कप्तान मिल गया है। रोहित इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के कप्तान नहीं होंगे। ऐसा दावा हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है। हिंदुस्तान की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।
कौन होगा भारत का नया वनडे कप्तान?
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वनडे क्रिकेट के लिए भारत के कप्तान बनेंगे। उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर कहा,
'गिल को कप्तान के तौर पर परिपक्व होने के लिए और तैयारी की जरूरत है। स्काई का वनडे प्रदर्शन बेहद साधारण है, जब टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है तो कप्तानी का सवाल ही नहीं उठता। ऐसे में अगर रोहित अनुपलब्ध रहते हैं तो हार्दिक वनडे में भारत की अगुआई करने के लिए सबसे संतुलित विकल्प रहेंगे।'
हार्दिक ने तीन मैचों में की कप्तानी
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने अब तक तीन वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से दो में उन्होंने भारत को जीत दिलाई है। हार्दिक की कप्तानी में टीम को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। उनका जीत प्रतिशत 66 रहा है।
ये भी पढ़िए: बांग्लादेश से डरी टीम इंडिया, 3 टी20 मैच के लिए जसप्रीत बुमराह समेत इन 3 दिग्गजों को किया शामिल