बांग्लादेश से डरी टीम इंडिया, 3 टी20 मैच के लिए जसप्रीत बुमराह समेत इन 3 दिग्गजों को किया शामिल
Published - 04 Jan 2025, 04:13 AM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया को इस साल सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दोनों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों खेले जाएंगे। इस दौरे पर टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई किस तरह की टीम चुन सकता है। क्योंकि यह 2025 का पहला विदेशी दौरा होगा। ऐसे में किस तरह की टीम चुनी जा सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों को Team India में सेलेक्टर्स कर सकते हैं शामिल
भारत को इस साल कई अहम सीरीज खेलनी हैं। इसमें पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी शामिल है, इसके बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड से लौटने के बाद टीम इंडिया (Team India) को इस साल अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर इस सीरीज में भारत की कप्तानी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव को मिलेगी। क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें कप्तान बनाया है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अगर टी20 सीरीज में अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है। मालूम हो कि बुमराह टी20 सीरीज में आराम पर हैं। शमी भी लंबे समय से नहीं खेले हैं। अमूमन इनको किसी बड़े मौके पर ही साथ में चुना जाता है। लेकिन भारत के ये दो मुख्य गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में चुना जा सकता हैं। ये दोनों टी20 सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.
बुमराह कर सकते हैं कप्तानी
भारत ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज (Team India) साल 2024 में खेली थी। इस सीरीज में भारत ने 3-0 से सीरीज जीती थी। अब एक बार फिर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है। उम्मीद है कि बांग्लादेश में भी टीम इंडिया अपने घर जैसा प्रदर्शन कर इतिहास दोहराएगी।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी
ये भी पढ़िए: इंग्लैंड दौरे पर होने वाली है चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, रोहित-शुभमन नहीं इस खिलाड़ी की खाने वाले हैं जगह
Tagged:
team india IND vs BAN jasprit bumrah bangladesh cricket team