Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हमेशा रोमांच देखेने को मिलता है. यह सीरीज विश्व भर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली टेस्ट सीरीज में से एक है. क्रिकेट प्रेमी इतना क्रेजी तो एशेज सिरीज में भी नहीं दिखते हैं. वहीं इस बार भी दोनों टीनों के बीच BGT में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
भारत ने इस टूर्नामेंट में 2018/19, 2020/21 और 2022/23 ने ट्रॉफी जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा हैं. लेकिन, इस बार भारत की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया लंबे अर्से के बाद सीरीज जीतने के करीब है. वहीं भारत को सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में हार मिलती है तो ऑस्ट्रेलिया 3-1 से सीरीज जीत जाएगी. जिसके बाद भारत के ये 7 खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे मजबूत पक्ष उनकी बल्लेबाजी है. टीम इंडिया विश्व भर में अपनी विशाल बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. लेकिन, इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में उनकी यह मजबूती सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, शुभमन गिल जैसे बड़े खिलाड़ी रन बनाने के लिए तरसते दिखे.
किसी भी खिलाड़ी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऐसा इंटेंट नहीं दिखाया जिसे देखने के बाद लगा हो कि भारत यहां मैच में वापसी कर सकता ह. इस पूरे दौरे पर भारत ने दोएयम दर्जे की बैटिंग की. जिसकी वजह ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट हारने के बाद 2 टेस्ट में जबरदस्त वापसी की. जिसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को दोषी ठहराया जा सकता है.
Sydney Test के बाद ये 7 खिलाड़ी कर सकते संन्यास का ऐलान
सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पहली पारी में 185 रनों पर ढेर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ही रोक दिया. दूसरी पारी में भारत के पास बड़ा स्कोर करने का पूरा मौका था, लेकिन, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली हर बार की तरह 6 रन की सस्ती पारी में आउट हो गए. जबकि पहली पारी में 17 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे. जिसके बाद विराट कोहली के संन्यास की खबरों ने तूल पकड़ लिया है.
कप्तान रोहित शर्मा खराब बल्लेबाजी के चलते सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में नहीं उतरे जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. जडेजा भी फैंस के निशाने पर है. वहीं इनके अलावा लंबे समय से बाहर चल रहे भारतीय किलाड़ी चेतेश्ववर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव और ईशांत शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि इन उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में संन्यास के आलावा कोई विकल्प नहीं बचता है.