Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सिडनी में आखिरी और निर्णयाक मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ही ढेर हो गई. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मैच में जान फूंक दी. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रनों पर ही सिमेट गिया और 4 रनों की बढ़त लेने में सफल भी रही.
लेकिन, इस दौरान भारतीय खेमे से बुरी खबर सामने आई कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए. उन्हें स्कैन के लिए ट्रेनिंग किट में अस्पताल के लिए ले जाया गया. उनके साथ ही एक और झटका भारत को लगा है।
सिडनी टेस्ट में Jasprit Bumrah हुए चोटिल
सिडनी टेस्ट से बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है कि स्टार गेंदबाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए हैं. जस्सी को लेकर आई खबर ने भारतीय खेमे में हड़कंप मचा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम करने वाले बुमराह पहले सेशन के अंत में डग आउट में बैठे हुए नजर आए. उन्होंने दूसरे सेशन में सिर्फ 1 ओवर ही डाला और फिर मैदान से बाहर चल गए. जिसके बाद कप्तान के रूप में विराट कोहली को लीड करते हुए देखा गया.
बुमराह की इंजरी को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं कि उन्हें कितनी गंभीर चोट लगी है. हालांकि, बुमराह स्कैन के लिए अपस्ताल के लिए रवाना हो चुके हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्थिति साफ हो पाएगी. वह दूसरी पारी में वापसी करेंगे या नहीं. इस पर अभी कुछ कहना मुश्किल है.
हेड कोच गौतम गंभीर की बढ़ी मुश्किल!
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए हैं. वह 2024-25 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट 32 लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड बेदी के नाम था उन्होंने साल 1977/78 सीरीज में 31 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में बुमराह का चोटिल होना हेड कोच गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ सकता है. क्योंकि, बुमराह ने पहली पारी में 2 विकेट चटकाए थे. दूसरी पारी में उनकी टीम को उनकी जरूरत होगी. अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो भारत की टीम जीत से वंचित रह सकती है.
बुमराह के साथ ये गेंदबाज भी हुआ चोटिल
भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दे रही है. भारतीय बल्लेबाजों ने भले ही फैंस को निराश किया हो लेकिन, गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग कर हर मैच में वापसी कराई है. जिसके पीछे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कड़ी मेहनत छिपी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बांधकर रखा.
ऐसे में उनके चोटिल होने वाली खबर हर किसी के लिए किसी बड़े टेंशन से कम नहीं है. बता दें कि जस्सी से पहले आकाश दीप भी चोटिल हुए थे और इसी वजह से उन्हें सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा था. एक साथ भारत के लिए आई ये 2 बुरी खबर टीम इंडिया के खेमे के लिए मुश्किलों से कम नहीं है.
🚨 BUMRAH LEAVES FOR SCANS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2025
- Fingers are crossed...!!! 🤞pic.twitter.com/HAdB2tudiX