IND vs ENG: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 22 खिलाड़ियों के साथ होगी। इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अब सबकी निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वॉड पर हैं, जिसका ऐलान जल्द ही होने वाला है। ऐसे में बीसीसीआई किसे मौका देगी। कौन से युवा खिलाड़ी चुने जाएंगे. ये सारे सवाल सबके मन में हैं. इन्हीं सवालों और इस दौरे पर भारत की 15 सदस्यीय दल के बारे में भी बात करेंगे....
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी कर सकता है ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs ENG) में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी. इन दिनों बीसीसीआई ने रोहित के बाद उन्हें ही ये जिम्मेदारी सौंप रखी है, जिसका उन्होंने पूरा फायदा भी उठाया है। फुल टाइम टी20 कप्तान बनने के बाद उन्होंने भारत से कोई मैच नहीं हारा है। ऐसे में उनका कप्तान बनना तय है।
हर्षित राणा को टी20 में मिल सकता है मौका
हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG) में मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद चयनकर्ता ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चुना। इस सीरीज में उन्होंने लगभग अच्छा प्रदर्शन कर भी दिखाया। ऐसे में उन्हें भारतीय टीम में टी20 के लिए बुलावा आ सकता है। इसके अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो आगामी इंग्लैंड टी20 सीरीज में जिन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा सकती है, उनमें संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह शामिल हैं।
गेंदबाजी क्रम में ये खिलाड़ी बना सकते हैं टीम में जगह
गौरतलब है कि इन सभी खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बांग्लादेश के खिलाफ भी इनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। इसके अलावा अगर गेंदबाजी की बात करें तो जिमनास्ट अर्शदीप सिंह के साथ आवेश खान और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। साथ ही मुकेश कुमार भी इंग्लैंड के खिलाफ जगह बना सकते हैं।
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और यश दयाल।
ये भी पढ़िए: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज आते-आते टीम इंडिया से गायब हो जायेंगे 4 खिलाड़ी, फिर कभी न पहने भारत की सफ़ेद जर्सी