इंग्लैंड टेस्ट सीरीज आते-आते टीम इंडिया से गायब हो जायेंगे 4 खिलाड़ी, फिर कभी न पहने भारत की सफ़ेद जर्सी

टीम इंडिया को अगला टेस्ट मैच इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेलना है। भारत की टीम जून में नए WTC चक्र में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  IND vs ENG, team india , Harshit Rana, Rohit Sharma

IND vs ENG: टीम इंडिया को अगला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। भारत की टीम जून में नए WTC चक्र में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारत की टीम में काफी बदलाव होने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है।

वही कुछ खिलाड़ियों ने BGT में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में इन सब बातों के आधार पर भारत की टीम में बदलाव देखने को मिलेंगे। करीब 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें चयनकर्ता टीम से बाहर कर सकते हैं। अब ये खिलाड़ी कौन हैं, आइए आपको बताते हैं

IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ 4 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका?

रोहित शर्मा

चयनकर्ताओं ने Rohit Sharma को पहले कर दिया अलर्ट 
चयनकर्ताओं ने Rohit Sharma को पहले कर दिया अलर्ट  Photograph: (Google Images)

रोहित शर्मा का प्रदर्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 31 रन बनाए हैं। यही वजह है कि उन्हें सिडनी टेस्ट में बाहर कर दिया गया। अब इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) उन्हें मौका मिलने की संभावना कम है। अगर वह इस महीने के अंतिम में  शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी सीजन में खेलते हैं और अपनी फॉर्म हासिल कर लेते हैं तो चयनकर्ता उनके चयन पर विचार कर सकते हैं। लेकिन अगर वह रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलते हैं तो यह तय है कि चयनकर्ता रोहित का चयन करने से बच सकते हैं।


हर्षित राणा

Harshit Rana

रोहित शर्मा के अलावा युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड सीरीज में शायद ही मौका मिले। क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने गेंद से औसत प्रदर्शन दिखाया है। उनकी गेंदबाजी में अनुभव की कमी दिखी। ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि उन्हें इंग्लैंड(IND vs ENG) दौरे के लिए तब चुना जाएगा, जब अगर वह रणजी ट्रॉफी के दूसरे हिस्से में अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें मौका देंगे। अगर वह गेंद से कुछ नहीं कर पाते हैं तो उन्हें मौका भी नहीं मिलेगा। हर्षित ने 2 मैचों में 4 विकेट लिए।

शुभमन गिल

Shubman Gill

इंग्लैंड के खिलाफ(IND vs ENG) शुभमन गिल को मौका मिलना मुश्किल होगा। इसकी वजह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका खराब प्रदर्शन है। इतना ही नहीं, पिछले कुछ सालों से विदेशी दौरों पर खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलना मुश्किल है। गिल ने 3 मैचों की 5 पारियों में 93 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 20 का रहा है

देवदत्त पडिक्कल

 Devdutt Padikkal ,  Tilak Varma , Sai Sudharsan, Rohit Sharma ,  team india

 शुभमन गिल के अलावा देवदत्त पडिक्कल का भी इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में चयन शायद ही हो। इसकी वजह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका खराब प्रदर्शन है। पर्थ में गिल की जगह उन्हें चुना गया था। ऐसे में उनके पास टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका था।  लेकिन उन्होंने सिर्फ 26 रन बनाए।  इस दौरान वे जीरो पर भी आउट हुए।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,6... धरती हिली, कांपे गेंदबाज! ईशान किशन की गुस्से से भरी बैटिंग, तिहरे शतक से चूके बस इतने रन

harshit rana team india Rohit Sharma Ind vs Eng