Ishan Kishan: ईशान किशन फिलहाल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। ऐसा उनके हुनर को देखकर कहा जा रहा है। किशन एक शानदार तूफानी बल्लेबाज हैं। इसका अंदाजा उनकी तूफानी बल्लेबाजी को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने दोहरा शतक जड़ा। उनकी बल्लेबाजी इतनी अच्छी थी कि वह तिहरा शतक जड़ सकते थे। लेकिन वह चूक गए। ऐसे में आइए आपको उनके पूरे प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Ishan Kishan ने तूफानी अंदाज में खेली पारी
ईशान किशन (Ishan Kishan) घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं। 2016 में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए आक्रामक अंदाज में रन बनाए थे। रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए बल्ले से उनका खेल काफी ऊंचे स्तर का था। उन्होंने तूफानी फॉर्म अपनाते हुए तिरुवनंतपुरम के मैदान पर चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। उन्होंने उन्मुक्त चंद की अगुआई वाली दिल्ली के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 273 रन बनाए।
दिल्ली के खिलाफ ईशान किशन ने बनाए 273 रन
अगर उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो रणजी ट्रॉफी में 5 नवंबर को खेले गए मैच में ईशान किशन(Ishan Kishan) ने झारखंड की तरफ से 336 गेंदों का सामना किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए। इस दौरान किशन के बल्ले से 21 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत झारखंड ने 493 रन बनाए। हालांकि इतनी लंबी पारी के बावजूद मैच का नतीजा नहीं निकला।
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा किशन का प्रदर्शन
अगर ईशान किशन (Ishan Kishan)के घरेलू प्रथम श्रेणी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 56 मैच खेले हैं, जिसकी 95 पारियों में उन्होंने कुल 3409 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 38 का रहा। उनके बल्ले से 8 शतक और 17 अर्धशतक निकले।