Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल 19 फरवरी से 10 मार्च के बीच खेली जाएगी। आईसीसी इवेंट तटस्थ स्थल पर खेला जाएगा, जहां भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा के बाद सभी भारतीय प्रशंसकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के कैसी टीम का ऐलान करेगी। इस खबर में हम ऐसे ही 15 सदस्यीय संभावित दल की बात करेंगे जिसमें 5 ओपनर्स को शामिल किया जा सकता है।
Champions Trophy 2025 में रोहित शर्मा कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत की कप्तानी में कोई बदलाव होना नामुमकिन है। रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। हालांकि रोहित के बाद टीम इंडिया को नए कप्तान की जरूरत होगी। क्योंकि रोहित अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं। भारत की उपकप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है। खबरें ऐसी भी हैं कि हिटमैन के संन्यास लेने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक को सौंप सकती है।
हार्दिक को मिल सकती है उपकप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारियों ने हाल ही में जानकारी दी है कि वनडे टीम में रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या एक अच्छे कप्तानी विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में वह रोहित के बाद कप्तान बन सकते हैं। मालूम हो कि हार्दिक ने 3 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने भारत के लिए 2 मैच जीते हैं। एक मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये तो तय माना जा रहा है कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए हार्दिक को उपकप्तानी दे सकता है।
5 ओपनर बना सकते हैं जगह
इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए केएल राहुल, ईशान किशन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है। ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन तीनों ही ओपनर बल्लेबाज हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा पंत, राहुल और ईशान को भारत के लिए ओपनर के तौर पर खिलाया जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़िए: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज आते-आते टीम इंडिया से गायब हो जायेंगे 4 खिलाड़ी, फिर कभी न पहने भारत की सफ़ेद जर्सी