सिडनी टेस्ट से पहले आई बुरी खबर, रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी, बुमराह-पंत-केएल-गिल नहीं, इस दिग्गज को सौंपी गई कमान

सिडनी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम विवादों के घेरे में आ गई है। पिछले तीन मैचों में टीम के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य कोच गौतम गंभीर पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस बीच, इन दोनों दिग्गजों को उनके पदों से....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma (23)

सिडनी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम विवादों के घेरे में आ गई है। पिछले तीन मैचों में टीम के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य कोच गौतम गंभीर पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस बीच, इन दोनों दिग्गजों को उनके पदों से हटाने की मांग भी उठी। वहीं, अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बुरी खबर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी और पांचवें मैच के लिए कप्तान बदलने का फैसला किया है। 

रोहित शर्मा पर गिरी गाज 

Rohit Sharma Test Match

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीतना बेहद जरूरी था। न्यूजीलैंड से टेस्ट श्रृंखला 3-0 से गंवा देने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच जीतने की जरूरत थी। लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रनों से अपने नाम किया था। लेकिन एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी के बाद से टीम एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है।  

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी 

टीम इंडिया के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से बीसीसीआई ने कप्तान में बदलाव करने का फासियाल किया है। हिंदुस्तानटाइम्स के हवाले से आई खबर के मुताबिक विराट कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद हिटमैन इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। टेस्ट में बतौर कप्तान किंग कोहली का करियर शानदार रहा है। उनके नेतृत्व में भारत का जीत प्रतिशत 70.17 था। 68 टेस्ट मैच में कैप्टन्सी करते हुए विराट कोहली ने 40 जीत दर्ज की, जबकि 17 मैच में हार झेली। 

शानदार रहा है बतौर कप्तान करियर 

गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी के दौर में टीम इंडिया कई सालों तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-1 पर बनी रही थी। मौजूदा समय में वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। यही वजह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद उन्हें टेस्ट कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, इस दौड़ में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में जस्सी ने टीम की बागडोर संभाली थी, जिसमें भारत ने 295 रनों से शानदार जीत हासिल की। 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4... वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने अपने मामा की तरह की बल्लेबाजी, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 75 रन

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में CSK की कमजोर कड़ी साबित होंगे ये 3 खिलाड़ी, एक पर तो 9.75 करोड़ का दांव खेलकर धोनी ने की बड़ी गलती

Rohit Sharma indian cricket team ind vs aus Virat Kohli