Shubman Gill: मेलबर्न टेस्ट में मिली 184 की शर्मनाक हार के बाद हर तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ओलचनाएं हो रही हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) को मेलबर्न टेस्ट से ड्रॉप करने के बाद कई दिग्गजों ने कप्तान पर निशाना साधा तो कुछ ने रोहित को स्वार्थी खिलाड़ी और कप्तान तक कह दिया था। अब सिडनी टेस्ट में एक बार फिर शुभमन गिल की वापसी होने जा रही है। यह वापसी कप्तान ने नहीं बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने करवाई है। अंतिम टेस्ट में गिल किस खिलाड़ी की जगह वापसी करेंगे आइये जानते हैं...?
गिल को मिल सकता है सिडनी टेस्ट में मौका
शुभमन गिल (Shubman Gill) पर्थ टेस्ट में चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे। एडिलेड टेस्ट में उन्हें शुरुआत अच्छी मिली लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। गिल ने एडिलेड की दोनों पारियों में क्रमश: 31 और 28 का स्कोर बनाया था। जबकि गाबा टेस्ट की एक पारी में गिल 1 रन पर पलेवियन लौट गए थे। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। अब खबरें हैं कि गिल की एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में वापसी संभव है। साथ ही वह इस दिग्गज खिलाड़ी की जगह मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
इस खिलाड़ी को करेंगे ड्रॉप
दूसरे बच्चे के जन्म के बाद कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में शामिल नहीं हुए थे। एडिलेड में वापसी के बाद ही टीम के हारने का सिलसिला दोबारा शुरू हो गया। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा तो गाबा पहुंचते ही टीम इंडिया की लाज बारिश ने बचा ली। इसके बाद मेलबर्न में भारत को अंतिम दिन बल्लेबाजी करके मैच बचाना था लेकिन वहां पर 184 रन की करारी हार झेलनी पड़ी। रोहित का खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में पूरी टीम पर भारी पड़ रहा है।
वह इस श्रृंखला में 6.20 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है। रोहित की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) सिडनी टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि जहां रोहित ने 3 मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं तो वहीं गिल ने दो टेस्ट की तीन पारियों में 60 रन का योगदान दिया है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा रहा है कि सिडनी टेस्ट की प्रैक्टिस में रोहित शर्मा नजर नहीं आ रहे हैं जबकि गंभीर गिल को अभ्यास कराते हुए दिख रहे हैं।
बुमराह कर सकते हैं कप्तानी
रोहित की अनुपस्थिति में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे थे और उनकी कप्तानी में भारत ने सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया का गढ़ माने जाने वाले ऑप्टस स्टेडियम में 295 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। हालांकि, रोहित की वापसी के बाद उन्हें कप्तान से उपकप्तान बनना पड़ा। लेकिन एक बार फिर सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान पर उतर सकती है। जबकि रोहित शर्मा को ड्रॉप किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट से इस ऑलराउंडर को कप्तान ने दिखाया बाहर का रास्ता, इस गुमनाम खिलाड़ी को एंट्री देकर किया सरप्राइज
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: सिडनी में पैट कमिंस फिर देंगे दर्द, या रोहित बचा पाएंगे भारत की लाज, जानिए आखिरी मैच से जुड़ी हर जानकारी