IND vs AUS: सिडनी में पैट कमिंस फिर देंगे दर्द, या रोहित बचा पाएंगे भारत की लाज, जानिए आखिरी मैच से जुड़ी हर जानकारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का समापन होने वाला है। 3 जनवरी से सिडनी में आखिरी और पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। मेलबर्न टेस्ट अपने नाम कर कंगारू टीम ने सीरीज पर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। इसलिए अब भारतीय टीम....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का समापन होने वाला है। 3 जनवरी से सिडनी में आखिरी और पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। मेलबर्न टेस्ट अपने नाम कर कंगारू टीम ने सीरीज पर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। इसलिए अब भारतीय टीम के लिए सीरीज बचाने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। एक-बार फिर दोनों टीमों (IND vs AUS) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....

रोहित शर्मा होंगे सिडनी टेस्ट से बाहर!

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पर्थ टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने फीकी नजर आई, जिसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा सवालों के घेरे में आ गए हैं। वह कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। इसके चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग भी उठने लगी है। वहीं, अब हिटमैन को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। दरअसल, मैच से पहले रोहित शर्मा बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर नहीं आए। जबकि शुभमन गिल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया। 

गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान 

सिडनी टेस्ट से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने सवाल का स्पष्ट जवाब न देकर रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने की अफवाहों को और हवा दे दी। जब पत्रकार ने पूछा कि क्या रोहित शर्मा अगले मैच का हिस्सा होंगे या नहीं? तो इसके जवाब में हेड कोच ने बताया कि “हम कल पिच को देखने के बाद टॉस के समय अंतिम एकादश का चयन करेंगे।” बतौर बल्लेबाज हिटमैन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। तीन मैच में वह अब तक दस रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए हैं। 

तेज गेंदबाज होगा बाहर 

अगर रोहित शर्मा आगामी मैच (IND vs AUS) नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। उनकी अगुवाई में भारत ने पर्थ टेस्ट मैच 295 रनों से अपने नाम किया था। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप सिडनी टेस्ट मैच हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पीठ में समस्या के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है। उनकी गैरमौजूदगी में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का चयन हो सकता है। पहले दो मैच के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से टीम मैनेजमेंट को उन्हें ड्रॉप करना पड़ा था। 

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें 

विराट कोहली 

पर्थ टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। वह चार मुकाबलों की सात पारियों मे 27.83 की औसत से 167 रन बनाने में सफल रहे हैं। लिहाजा, अब सिडनी टेस्ट में उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

जसप्रीत बुमराह 

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपना जलवा बिखेरकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जमकर कहर बरपाया है। वह टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं। अपने इस प्रदर्शन कर दम पर ही जस्सी सीरीज में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे हैं। चार मुकाबलों की आठ पारियों में उन्होंने 2.72 की इकॉनमी से आठ सफलताएं हासिल की है। 

नीतीश कुमार रेड्डी 

ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने बल्ले से तहलका मचा दिया है। वह भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। चार मैच की सात पारियों में उनके बल्ले से 49 की औसत से 294 रन निकले हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। 

पिच-वेदर रिपोर्ट 

सिडनी टेस्ट मैच (IND vs AUS) से पहले मौसम के हाल पर नजर डाली जाए तो शुरुआती चार दिन तक बारिश का कोई भी खतरा नहीं है। लेकिन 7 जनवरी यानी आखिरी दिन 80 प्रतिशत संभावना है कि बारिश होगी। अगर खेल पांचवें दिन तक जाता है तो यह मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हो जाएगा और भारत के हाथों से सीरीज निकल जाएगी। वहीं, बात की जाए पिच रिपोर्ट की तो यह बलेबजो के अनुकूल मानी जाती है। हालांकि तेज गेंदबाजों का भी बोलबाला देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर बारिश होती है तो स्पिनर्स के लिए विकेट निकालना मुश्किल हो जाएगा। 

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI: विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा। 

ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश: सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज को आज ही टेस्ट क्रिकेट में रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो माना जाता है जसप्रीत बुमराह का छोटा भाई

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 4 खतरनाक स्पिनरों को जगह

Rohit Sharma border gavaskar trohpy 2024-25 ind vs aus Virat Kohli