टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। लेकिन बीते एक साल से उनका फॉर्म सवालों के घेरे में नजर आ रहा है। साल 2024 में टीम इंडिया के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिसके चलते उनको टीम से बाहर करने पर भी विचार किया जा रहा है।
टीम इंडिया में उनकी जगह लेने के लिए 3 तेज गेंदबाज बल्कुल तैयार नजर आ रहे हैं। जैसे ही सिराज (Mohammed Siraj) को मैनेजमेंट बाहर करेंगा ये तीनों खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं इन 3 तेज गेंदबाजों के बारे में…
यह भी पढ़िए- KKR से ट्रॉफी छिनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ये 3 खिलाड़ी, एक को शाहरुख खान बीच सीजन कर सकते हैं बाहर
सिराज होंगे टीम इंडिया से बाहर!
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का फॉर्म इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए साल 2024 में उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट होती देखी जा रही है और अफनी गेंदबाजी से वो इम्पैक्ट छोड़ पाने में व नाकाम नजर आ रहे हैं। साल 2024 में सिराज ने टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 25 पारियों में वो केवल 35 विकेट ही ले पाए हैं। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी वो लय में नजर नहीं आ रहे हैं।
अर्शदीप ले सकते हैं सिराज की जगह
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को अगर टीम इंडिया से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह को मिल सकती है। अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए लगातार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 95 विकेट दर्ज हैं और वो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। टेस्ट टीम में उनका अभी तक डेब्यू नहीं हो पाया है ऐसे में सिराज की जगह उनको टीम में शामिल किया जा सकता है।
ये दो खिलाड़ी भी कर सकते हैं सिराज को रिप्लेस
यश ठाकुर और वैभव अरोड़ा भी ऐसे 2 गेंदबाज हैं जो कि टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह ले सकते हैं। यश ठाकुर घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। उन्होंने खेली 40 पारियों में 67 विकेट लिए हैं औऱ लगातार टीम इंडिया में एंट्री का इंतजार कर रहे हैं।
आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने भी अपनी प्रतिभा से हर किसी को उनका मुरीद बना लिया है। वैभव अरोड़ के नाम 43 पारियों में 95 विकेट दर्ज हैं। इसी के साथ वन-डे और टी20 में भी बेहतपीन प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़िए- युवराज की हुई LSG में एंट्री, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम में संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी