KKR से ट्रॉफी छिनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ये 3 खिलाड़ी, एक को शाहरुख खान बीच सीजन कर सकते हैं बाहर
Published - 01 Jan 2025, 07:23 AM

कोलकाता नाइट राइडर (KKR) की टीम ने पिछला आईपीएल का खिताब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता था। लेकिन इस बार टीम ने उनको रिलीज कर दिया, जो कि मैनेजमेंट का खराब फैसला भी कहा जा सकता है। मेगा ऑक्शन में केकेआर ने इस बार ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं खरीदा है जो कि टीमकी कमान संभाल सके।
आईपीएल 2025 के लिए हुआ मेगा ऑक्शन टीम के लिए काफी खराब गया है। केकेआर (KKR) की टीम ने 3 ऐसे खिलाड़ियों को खरीद लिया है जो कि ट्रॉफी छिनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है…
यह भी पढ़िए- RCB के लिए IPL 2025 में नासूर बन जाएंगे ये 2 खिलाड़ी, एक तो टी20 में करता है टेस्ट वाली बल्लेबाजी
उमरान मलिक बने केकेआर का हिस्सा
तेज गेंदबाज उमरान मलिक को इस बार केकेआर की टीम में जगह मिली है। मेगा ऑक्शन में टीम ने उमरान को 75 लाख रुपये में खरीदा है। उमरान मलिक ने अफने शुरूआती करियर में हर किसी को अपनी तेज रफ्तार से प्रभावित किया था लेकिन उनके लाइन लेंथ बड़ी दिकक्त बनकर सामने आई थी। जिसके चलते उनके प्रदर्शन में भी गिरावट देखने को मिल थी। हैदराबाद की तरफ से उनको पिछले सीजन में केवल एख मैच ही खेलने का मौका दिया गया था। आईपीएल के 26 मैचों में उनके नाम 29 विकेट हैं जिसमें से 22 विकेट वो पहले ही सीजन में ले चुके थे।
खराब फॉर्म से गुजर रहे मनीष पांडे
मनीष पांडे अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर खड़े हुए हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में भी वो केकेआर (KKR) के साथ ही थे लेकिन उनको केवल एक ही मुकाबला खेलने का मौका दिया गया था। इस बार फिर से केकेआर की टीम ने उनको 75 लाख रुपये में खरीद लिया है। आईपीएल में अब तक उन्होंने 7 टीमों के लिए खेलते हुए 159 पारियों में 3850 रन बनाए हैं। मोजूदा समय में मनीष पांडे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और इसी के चलते घरेलू क्रिकेट से भी बाहर हैं।
नोर्टजे को 6.50 करोड़ में खरीदा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे को इस बार कोलकाता नाइट राइडर (KKR) ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। अब तक आईपीएल में दिल्ली कैपीटल्स के लिए खेलने वाले नोर्टजे ने 60 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन नोर्टजे की इंजरी और मौजूदा फॉर्म केकेआर के लिए बड़ी दिकक्त बन सकता है। अगर बीच सीजन में नोर्टजे इंजर्ड हो जाते हैं तो केकेआर के लिए खिताब जीतना मुश्किल हो सकता है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- एक केएल राहुल गया तो दूसरा आ गया, LSG के सपने तोड़ने के लिए तैयार है ये खिलाड़ी, 3.40 करोड़ देकर संजीव गोयंका ने की गलती
Tagged:
IPL 2025 Mega auction kkr manish pandey