एक केएल राहुल गया तो दूसरा आ गया, LSG के सपने तोड़ने के लिए तैयार है ये खिलाड़ी, 3.40 करोड़ देकर संजीव गोयंका ने की गलती

केएल राहुल और संजीव गोयंका के बीच हुए विवाद के चलते ये फैसला लिया गया था। मेगा ऑक्शन में लखनऊ (LSG) की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीद लिया है जो कि टीम की सबसे बड़ी गलती साबित...

author-image
CAH Cricket
New Update
LSG

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम में आईपीएल 2025 के लिए बड़े बदलाव हिए हैं। कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम ने इस बार रिलीज कर दिया है और नए सिरे से टीम बनाने का प्रयास किया है। 

केएल राहुल और संजीव गोयंका के बीच हुए विवाद के चलते ये फैसला लिया गया था। मेगा ऑक्शन में लखनऊ (LSG) की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीद लिया है जो कि टीम की  सबसे बड़ी गलती साबित हो सकता है। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…

यह भी पढ़िए- भारतीय टेस्ट टीम की हालत सुधारने के लिए आज ही इन 5 खिलाड़ियों की होनी चाहिए एंट्री, नहीं तो भूल जाओ अगला भी WTC

राहुल को लखनऊ ने किया रिलीज

लखनऊ (LSG) की टीम ने आईपीएल के 3 सीजन खेले हैं जिसमें से एक भी बार टीम खिताब नहीं जीत पाई लेकिन राहुल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा था। हालांकि पिछले सीजन में टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। केएल राहुल औऱ टीम मालिक संजीव गोयंका के बीच विवाद की खबरें लगातार सामने आ रही थी जिसके बाद टीम ने राहुल को रिलीज करने का फैसला किया। लखनऊ ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ की राशि के साथ सबसे महंगा रीटेंशन दिया है। 

मिचेल मार्श को 3.40 करोड़ में खरीदा

LSG

आईपीएल 2025 केलिए हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ (LSG) की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंड मिचेल मार्श को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। लेकिन मार्श का मौजूदा फॉर्म बेहद ही खराब चल रहा है। इसी के साथ पिछले आईपीएल के सीजन में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए भी उनका प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने 4 पीरियों में केवल 61 रन ही बनाए थे औऱ उनका औसत 15 का था। आईपीएल 2025 में भी अगर उनका रिकॉर्ड खराब रहा तो लखनऊ के लिए दिक्कत साबित हो सकते हैं। 

पंत कर सकते हैं टीम की कप्तानी

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ (LSG) की टीम ने मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। पंत इसी के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। खबरों की मानें तो पंत ही इश बार लखनऊ के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। इससे पहले तक पंत दिल्ली कैपीटल्स के कप्तान थे लेकिन उनकी कप्तानी में टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- RCB के लिए IPL 2025 में नासूर बन जाएंगे ये 2 खिलाड़ी, एक तो टी20 में करता है टेस्ट वाली बल्लेबाजी

 

Mitchell Marsh LSG IPL 2025 Mega auction