रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन लगातार खराब ही होता जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था और इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी सीरीज हाथ से निकल चुकी है।
भारतीय टीम (Team India) टेस्ट में अगर जल्द ही कुछ बदलाव नहीं किए जाते हैं तो जल्द ही टीम की स्तिथि और भी खराब हो सकती है। टीम की हालत में सुधार लाने के लिए 5 खिलाड़ियों को दोबारा टीम में शामिल होना होगा। तब ही टीम की स्तिथि में सुधार हो सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि हम किन 5 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं…
यह भी पढ़िए- 6,6,6,4,4,4... वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने अपने मामा की तरह की बल्लेबाजी, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 75 रन
टेस्ट क्रिकेट में पिछड़ती टीम इंडिया
बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन में भारी गिरावट देखी गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम टेस्ट मैच जीतने के लिए तरसती हुई नजर आ रही है। आखिरी 6 मुकाबलों में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी मैच जीत नहीं पाई है और 5 मुकाबलों में हार का सामना किया है। इसमें से 3 मुकाबले न्यूजीलैंड के खिलाफ हारे थे तो वहीं 2 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से हारे हैं। इसी के चलते टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से भी बाहर होते नजर आ रही है।
टेस्ट टीम में खल रही पुजारा-रहाणे की कमी
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की कमी टीम इंडिया को सबसे ज्यादा खलती हुई नजर आ रही है। दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन इनकी जगह लेने वाला कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया को इन दोनों ही खिलाड़ियों की कमी सबसे ज्यादा खलती हुई नजर आ रही है। भारतीय बल्लेबाजी इस सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप ही नजर आ रही है।
3 खिलाड़ियों की एंट्री से चमकेगी किस्मत
टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज रंग में नजर नहीं आ रहा है। अकेल बुमराह के दम पर ही टीम इंडिया की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया में चल रही है। अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को अगर टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो टीम इंडिया की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। शार्दुल ठाकुर ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया था। अर्शदीप सिंह औऱ मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया की टेस्ट टीम में एंट्री करने को लेकर बेताब नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित-विराट-बुमराह को आराम