टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। साल 2025 में जनवरी के महीने में टीम इंडिया इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड के साथ होने वाली 3 वन-डे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है तो वहीं दिग्गज खिलाड़ रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है…
यह भी पढ़िए- IPL 2025 में CSK की कमजोर कड़ी साबित होंगे ये 3 खिलाड़ी, एक पर तो 9.75 करोड़ का दांव खेलकर धोनी ने की बड़ी गलती
रोहित-विराट को दिया जाएगा आराम!
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में कई खिलाड़ियों की भारत की वन-डे टीम (Team India) में वापसी हो सकती है। तो वहीं सामने आ रही रिपोर्ट्स की माने तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज की शुरूआत होनी है। फिलहाल दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं अपनी फॉर्म के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं। कम क्रिकेट खेलना इनके खराब फॉर्म की एक वजह मानी जा सकती है ऐसे में अगर इस सीरीज से भी इनको आरम दे दिया जाएगा तो फिर ये मैनेजमेंट पर भी सवाल होगा।
इंग्लैंड सीरीज में नहीं होंगे बुमराह
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क इस समय हर तरफ तारीफ हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बुमराह ही इकलौते गेंदबाज हैं जो कि भारत की तरफ से असरदार साबित हो रहे हैं। बमुराह ने अब तक इस सीरीज की 8 पारियों में 30 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज से उनको भी आराम दिया जा सकता है। बुमराह टीम इंडिया (Team India) के लिए लगातार खेल रहे हैं तो ऐसे में उनको आराम भी जरूरत भी है।
कैसी हो सकती है टीम इंडिया?
रोहित शर्मा को अगर इस सीरीज से आराम दिया जाता है तो उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। चौम्पियंस ट्रॉपी से ठीक पहले होने वाली इस सीरीज से इन दोनों आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को आराम देने का कोई कारण समझ नहीं आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया…
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- 6,6,6,4,4,4... वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने अपने मामा की तरह की बल्लेबाजी, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 75 रन