आईपीएल 2025 के लिए हाल ही में मेगा ऑक्शन हुआ है और इस बार का ऑक्शन आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ऑक्शन बनकर सामने आया है। सभी टीमें एक बार फिर से नए सिरे से तैयार हो चुकी हैं और खिताब पर कब्जा जमाने के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने इस बार धोनी को 4 रीटेन किया है और आईपीएल 2025 में भी वो खेलने के लिए तैयार हैं। लेकिन इसी बीच सीएसके के लिए 3 खिलाड़ी बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकते हैं। इनमें से एक खिलाड़ी के ऊपर तो टीम मैनेजमेंट ने 9.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं।
यह भी पढ़िए- सिराज-गिल का कटा पत्ता, भुवी-चहल की सरप्राइज एंट्री, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार
दीपक हुड्डा पर रहेंगी सीएसके की निगाहें
आईपीएल 2025 के लिए सीएसके (CSK) की टीम ने धोनी सहित 4 खिलाड़ियों को रीटेन किया था। टीम की कमान एक बार फिर से ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में ही होगी। सीएसके ने इस बार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा है। लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है।
साल 2015 से आईपीएल करियर की शुरूआत करने वाले दीपक हुड्डा 4 टीमों के लिए खेल चुके हैं और सीएसके उनकी 5वीं फ्रेंचाइजी होगी। आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो 96 पारियों में 1465 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत केवल 18.31 रहा है।
अश्विन की हुई सीएसके में वापसी
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस बार आर अश्विन की एक बार फिर से सीएसके की टीम में वापसी हो चुकी है। अश्विन को इस बार सीएसके (CSK) ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं चल रहा है। इससे पहले आईपीएल 2024 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, इसी के चलते उनको राजस्थान ने इस बार रीटेन नहीं किया था। पिछले सीजन 15 मैचों की 14 पारियों में केवल 9 विकेट लिए थे तो वहीं उनका इकॉनमी भी 8.49 का रहा था।
पीली जर्सी में नजर आएंगे सैम करन
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सीएसके (CSK) में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन की भी वापसी हुई है। सीएसके ने उनको 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। सैम करन इससे पहले भी सीएसके के लिए खेल चुके हैं। पिछले आईपीएल में पंजाब की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गेंद के साथ साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया था। 13 पारियों में उन्होंने 16 विकेट हासिल किए थे औऱ उनके बल्ले से 270 रन निकले थे। लेकिन उनका हालिया फॉर्म खराब चल रहा है जो कि सीएसके के लिए दिक्कत का कारण बन सकता है।
यह भी पढ़िए- 6,6,6,4,4,4... वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने अपने मामा की तरह की बल्लेबाजी, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 75 रन