टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज खेल रही है। आगामी साल में भारत को साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी जाना है औऱ इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच वन-डे, टी20 और टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो सकती है तो वहीं कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को टी20 सीरीज से बाहर किया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया…
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम टेस्ट मैच के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित, इन खिलाड़ियों को मौका
टी20 सीरीज में सिराज-गिल की छुट्टी!
टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में नवंबर-दिसंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी जाना है। इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वन-डे, 5 टी20 और 2 टेस्ट मैचोंं की सीरीज खेलेगी। हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार तरीके से जीत हासिल की थी। इस बार भी टीम इंडिया सूर्यकुमार की कप्तानी में ही खेलती हुई नजर आने वाली है।
सिराज और गिल होंगे टीम से बाहर!
साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव होते हुए दिखाई दजे सकते हैं। कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है तो वहीं मोहम्मद सिराज औऱ शुभमन गिल को टीम से बाहर भी होना पड़ सकता है। मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बीते एक साल से ही सवालों के घेरे में बना हुआ है। तो वहीं गिल भी टी20 में टीम इंडिया के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। तो इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 टीम से इस सीरीज के लिए बाहर किया जा सकता है।
भुवी-चहल की सरप्राइज एंट्री!
तेज गेंदबाज भुमनेश्वर कुमार और स्पिन दिग्गज युजवेंद्र चहल की इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है। भुवनेश्वर और चहल दोनों ने ही टी20 में टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की है। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 3 में इन दोनों का नाम शुमार है। तो चलिए आपको बताते हैं कि 15 सदस्यीय टीम इंडिया कैसी हो सकती है…
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मयंक यादव
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।