6,6,6,4,4,4... वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने अपने मामा की तरह की बल्लेबाजी, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 75 रन
Published - 31 Dec 2024, 08:10 AM

Table of Contents
भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट का दौर चल रहा है जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ साथ युवा खिलाड़ी भी अपना जौहर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।
घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भांजे ने उनकी तरह ही बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा कर दिया। सहवाग के भांजे ने कमाल की पारी खेलते हुए ताबड़तोड़ 75 रनों की पारी खेली….
सहवाग के भांजे की शानदार बल्लेबाजी
भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका तलाश रहे हैं। भारत के पूर्व दिग्ग्ज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भांजे ने भी कमाल की पारी खेल डाली है। सहवाग के भांजे मयंक डागर ने रेलवेज के खिलाफ खेलते हुए 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनका पारी के दम पर ही हिमाचल प्रदेश की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई है।
मयंक डागर ने दिखाया बल्ले से दम
हिमाचल प्रदेश और रेलवेज के बीच हुए मुकाबले में हिमाचल की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भांजे मयंक डागर ने कमाल की पारी खेली। 51 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 147.06 का रहा। हिमाचल की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने भी शतकीय पारी खेली। प्रशांत ने 144 गेंदों का सामना करते हुए 123 रनों की पारी खेली।
टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश और रेलवेज के बीच हुए मुकाबले में हिमाच की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। हिमाचल की पारी की शुरूआत तो शानदरा रही। ओपनिंग करने उतरे प्रशांत चोपड़ा और कल्सी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मयंक डागर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
यह भी पढ़िए- सिराज-गिल का कटा पत्ता, भुवी-चहल की सरप्राइज एंट्री, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार
Tagged:
Virender Sehwag Vijay Hazare Trophy Mayank Dagar