IND vs ENG: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टेस्ट सीरीज खेल रही है। साल 2025 जनवरी में ये सीरीज खत्म होगी और इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे और टी20 मैचों की सीरीज खलेनी है।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहने वाली है। इसके अलावा टीम इंडिया में 4 खतरनाक स्पिन गेंदबाजों को भी मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं कि कैसी हो सकती है 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया…
यह भी पढ़िए- युवराज की हुई LSG में एंट्री, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम में संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार को मिलेगी कप्तानी
इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टीम इंडिया 22 जनवरी से टी20 सीरीज खेलेन की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को ही मिलेगी। उनकी कप्तानी में साल 2024 में टीम इंडिया ने बेहतपीन प्रदर्शन किया है और एक भी सीरीज नहीं हारी है। टी20 टीम इंडिया में लगातार खिलाड़ियों की वापसी हो रही है और नए खिलाड़ी भी डेब्यू कर रहे हैं।
टी20 में भारतीय टीम का दबदबा
हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। इसके अलावा भारत औऱ इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हुई पिछली टी20 सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है। पिछली सीरीज में भी भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। टीम इंडिया एक बार फिर से इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार नजर आ रही है और इस बार टीम इंडिया में 4 खतरनाक स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है।
4 खतरनाक स्पिनरों को मिलेगा मौका!
इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में 4 स्पिन गेंदबाजों को मौका मिलता दिखाई दे रहा है। वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को इस सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है इस सीरीज के लिए टीम इंडिया…
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।