IND vs ENG: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज खेल रही है। साल 2024 के लिए टीम इंडिया की ये आखिरी सीरीज साबित होने वाली है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगले साल कई अहम सीरीज खेलनी हैं।
आगामी साल में टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहने वाली है औ वहीं टीम में 6 खूंखार तेज गेंदबाजों को मौका दिया जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है भारत की 18 सदस्यीय टीम…
यह भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 4 खतरनाक स्पिनरों को जगह
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया को जून के महीने में इंग्लैंड (IND vs ENG) के दौरे पर जाना है जहा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों में बीते कुछ समय में काफी जिद्दोजहत देखने को मिली है। आखिरी बार जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई थी तो सीरीज 2-2 क बराबरी पर खत्म हुई थी। इस बार भी टीम इंडिया की तरफ से इस सीरीज के लिए 6 खूंखार पेसरों को शामिल किया जा सकता है।
बुमराह के हाथों में होगी कप्तानी
इंग्लैंड (IND vs ENG) के दौरे पर टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसमें टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भी टीम इंडिया की कमान बुमराह ने ही संभाली थी। बुमराह का प्रदर्शन कप्तानी के साथ साथ गेंद से भी शानदार ही रहा है। पिछले इंग्लैंड दौरे के आखिरी मुकाबले में भी बुमराह ने ही टीम की कमान संभाली थी।
कैसी होगी 18 सदस्यीय टीम इंडिया!
इंग्लैंड (IND vs ENG) में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों को तरजीह दी जाएगी। इसी के चलते टीम में 6 तेज गेंदबाजों क शामिल किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा, हर्षित राणा और आकाशदीप सिंह को टीम में जगह मिल सकती है।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडीक्कल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा, हर्षित राणा, आकाशदीप सिंह
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।