IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से इस ऑल राउंडर को किया बाहर
शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेंइंग-11 का ऐलान कर दिया. कप्तान पैट कमिंस ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि भारत के खिलाफ पांचवे टेस्ट में स्टार ऑल राउंडर मिचेल मार्श एकादश का हिस्सा नहीं होंगे. कप्तान ने इस बात की खुद पुष्टि कर दी है. बता दें कि मार्श बल्ले और गेंद से फ्लॉप साबित हुए. जिसकी वजह से उन्हें आखिरी टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
JUST IN: Pat Cummins confirms a change to the playing XI for the SCG Test #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 1, 2025
IND vs AUS: मिचेल मार्श की जगह ये 31 साल का खिलाड़ी करेगा डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में सैम कोनस्टास मैच में डेब्यू किया था. जिसमें इस युवा खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली ही पारी में अर्धशतक जमा दिया था. वहीं अब आखिरी टेस्ट में 31 साल के ऑल राउंडर ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) का डेब्यू होगा. वह ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मे डेब्यू करने वाले 469वें खिलाड़ी होंगे. जिसकी पुष्टी कप्तान ने कर दी है. ब्यू वेबस्टर ने घरेलू केक्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 93 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैंय. जिसमें 529 रन बनाए हैं. इतना ही 148 विकेट लेने में भी सफल रहे.