सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मुख्य गेंदबाज को गौतम गंभीन ने खुद प्लेइंग-XI से किया बाहर, बताई बड़ी वजह
Published - 02 Jan 2025, 04:47 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: 3 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और अंतिम मैच खेला जाने वाला है, जिसकी मेजबानी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड करेगा। मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का मकसद सिडनी टेस्ट अपने नाम करने का होगा। लेकिन इससे पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मुख्य तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर बड़ा झटका दिया है।
गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को किया प्लेइंग XI से बाहर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का कारवां अपने आखिरी चरण पर पहुंच गया है। शुक्रवार से सिडनी में पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि तेज गेंदबाज आकाश दीप अगले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। गाबा टेस्ट में बतौर बल्लेबाज धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम मैनेजमेंट समेत दर्शकों को काफी प्रभावित किया। अनफ़िट होने की वजह से उन्हें आगामी मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया है।
🚨 AKASHDEEP RULED OUT OF THE SYDNEY TEST MATCH...!!! 🚨 pic.twitter.com/GRsmF4jyT8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 2, 2025
इस वजह से हुआ बाहर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया कि “आकाशदीप पीठ की समस्या के कारण सिडनी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।’’ ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे इस गेंदबाज ने दो मुकाबलों की चार पारियों में पांच सफलताएं हासिल की है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.46 का रहा। आकाश दीप की गैरमौजूदगी में अगले मैच के लिए हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। एडिलेड में फ्लॉप होने के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था।
जसप्रीत बुमराह की बढ़ेगी जिम्मेदारी
आकाश दीप (Akash Deep) के बाहर हो जाने की वजह से अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जिम्मेदारियां बढ़ जाएगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। एक छोर से गेंदबाजी की कमान संभाल उन्होंने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की है। पर्थ टेस्ट में भारत को मिली जीत के वह हीरो भी रहे थे।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की तिकड़ी ही अब तक गेंदबाजी की बागडोर संभालती आई है। लेकिन अब आकाश दीप की गैरमौजूदगी की वजह से फॉर्म में चल रहे जस्सी का भार दोगुना हो सकता है। चार मैच की आठ पारियों में 30 विकेट झटक चुका यह खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 4 खतरनाक स्पिनरों को जगह
Tagged:
border gavaskar trohpy 2024-25 Aakash deep ind vs aus Gautam Gambhir