सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा की छुट्टी! अब ये 2 खिलाड़ी होंगे कैप्टन-वाइस कैप्टन

मेलबर्न टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह अब इन दो खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Rohit Sharma Test Match

Rohit Sharma: मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद हर तरफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की काफी आलोचना हो रही है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में 295 रन की शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद एडिलेड टेस्ट में रोहित की वापसी के बाद उन्हें कप्तान बना दिया गया।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन खुद कप्तान का फॉर्म ही खराब चल रहा है, जिसका असर पूरी टीम पर देखने को मिल रहा है। अगर भारत को सीरीज को डॉ करवाना है तो उसे सिडनी टेस्ट को जीतना होगा लेकिन उसके लिए टीम से रोहित शर्मा की छुट्टी करने होगी और उनके स्थान पर इस खिलाड़ी को टीम का कप्तान और उपकप्तान बनाना होगा।

भारत का खराब प्रदर्शन जारीRohit Sharma Test Match

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को 0-3 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। ऐसा पहली बार हुआ था कि न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में क्लीन स्वीप किया था। उस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था।

दूसरे बच्चे के जन्म पर रोहित शर्मा ने पर्थ टेस्ट नहीं खेला था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में रोहित ने वापसी की लेकिन उनका खराब फॉर्म यहां भी जारी है। कप्तान ने इस सीरीज में अब तक पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। जबकि उनकी कप्तानी का स्तर भी गिरता दिखाई दिया। अब सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बाहर का रास्ता दिखाकर नए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा हो सकती है।

यह खिलाड़ी होगा कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बाहर करने के बाद जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जा सकती हैं। पर्थ टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार नेतृत्व किया था। भारत ने पहली पारी में 150 पर सिमट गया था, लेकिन इसके बाद बुमराह की कप्तानी में शानदार वापसी की और पूरी ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया।

इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया था। भारत ने बुमराह की कप्तानी में पर्थ टेस्ट 295 रन के बड़े अंतर से जीता था। इस मुकाबले में बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच थे। अब सिडनी टेस्ट में भी बुमराह बतौर कप्तान अंतिम एकदाश में वापसी कर सकते हैं। बुमराह का कप्तानी में साथ देने के लिए मेलबर्न टेस्ट में बाहर बैठने वाले शुभमन गिल को फिर से प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं, जबकि इसी के साथ उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान भी बनाया जा सकता है।  

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: चेतेश्वर पुजारा की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एंट्री करवाना चाहते थे गौतम गंभीर, लेकिन इस सीनियर ने कर दिया था मना

ये भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट मैच खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गौतम गंभीर सिडनी टेस्ट मैच में नहीं देंगे मौका

border gavaskar trohpy 2024-25 jasprit bumrah Rohit Sharma