Gautam Gambhir: मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत को 184 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी टॉप ऑर्डर और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाया था। यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को छोड़ दिया जाए तो बाकी के बल्लेबाजों ने निराश ही किया था।
अब मेलबर्न की गलती को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सिडनी में दोहराना नहीं चाहेंगे। इसके लिए वह इन तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
मेलबर्न में बल्लेबाजों ने किया निराश
मेलबर्न की पहली पारी में भारत के ऊपर एक बार फिर फॉलोऑन बचाने का संकट मंडराने लगा था। लेकिन तब नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर संकटमोचक बनकर आए और भारत को न सिर्फ फॉलोऑन से बचाया बल्कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बनाए 474 रन के स्कोर के लगभग करीब पहुंचा दिया था। जहां वॉशिंगटन अर्धशतक लगाकर आउट हुए तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने करियर का पहला शतक बनाया। इनके अलावा ऋषभ पंत, विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे।
यही हाल दूसरी पारी में भी देखने को मिला। दूसरी पारी में भी मेलबर्न की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल मानी जा रही थी। भारत को मैच ड्रॉ करवाने के लिए सिर्फ पांचवें दिन क्रीज पर टिकना था, लेकिन पहली पारी की तरह की दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 84 रन तो वॉशिंगटन सुंदर अंत तक नाबाद रहे, लेकिन उनका साथ कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं दे पाया, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को 184 रन की हार के साथ उठाना पड़ा।
सिडनी टेस्ट में हो सकते हैं ये तीन बड़े बदलाव
मेलबर्न टेस्ट गंवाने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बड़े कदम उठा सकते हैं। वह अंतिम टेस्ट को जीतकर सीरीज को ड्रॉ करवाने के इरादे से प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे, जिसमें तीन बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बल्लेबाजी क्रम से विराट कोहली को बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर शुभमन गिल को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। अभी तक इस सीरीज में विराट कोहली लगभग एक तरह की गेंदों पर अपना विकेट फेंक रहे हैं, जिसके बाद उन्हें बाहर किया जा सकता है।
सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को भी बाहर बैठाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिडनी टेस्ट में रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है या फिर वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। अभिमन्यु ने घरेलू प्रतियोगिताओं में कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसके बाद उन्हें अंतिम टेस्ट के लिए अंतिम एकदाश में शामिल किया जा सकता है। साथ ही कप्तान एक बार फिर जसप्रीत बुमराह को बनाया जा सकता है, जिसकी कप्तानी में भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 295 रन से जीता था।
सिराज की भी होगी छुट्टी
मोहम्मद सिराज अभी तक इस सीरीज में कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उनपर टीम प्रबंधन (Gautam Gambhir) लगातार भरोसा जता रहा है, लेकिन वह उस भरोसे पर अभी तक खरे नहीं उतर पाए हैं। सिराज ने अब तक चार मैच की 8 पारियों में 31.43 की औसत से 16 विकेट हासिल किए हैं। जबकि वह इस सीरीज में 3.89 की महंगी इकॉनमी से रन भी लुटा रहे हैं। सिराज को बाहर करने की मांग काफी समय से उठ रही हैं, लेकिन गौतम गंभीर इसके बावजूद इन पर भरोसा जता रहे हैं, जिसका खामियाजा पूरी टीम इंडिया को उठाना पड़ा रहा है।
एक तरफ से जसप्रीत बुमराह दबाव बना रहे हैं लेकिन दूसरे छोर से सिराज दबाव को हटाने का काम कर रहे हैं। हैरानी की बात है कि सिराज ने अभी तक 16 में से अधिकांश विकेट निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए हैं, जबकि टॉप ऑर्डर उनपर हावी रहा है। अब ऐसे में सिराज को बाहर करके सिडनी टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली को आज ही टेस्ट क्रिकेट में रिप्लेस करने का दम रखता है उनका ही छोटा भाई, नंबर-4 पर जड़ेगा शतक पर शतक
ये भी पढ़ें- न्यूज़ीलैंड से 5 टी20 खेलेगी भारत की ये 15 सदस्यीय टीम, KKR के 2 तो MI-RR के 3 खिलाड़ी शामिल