न्यूज़ीलैंड से 5 टी20 खेलेगी भारत की ये 15 सदस्यीय टीम, KKR के 2 तो MI-RR के 3 खिलाड़ी शामिल

Published - 01 Jan 2025, 06:10 AM

न्यूज़ीलैंड से 5 टी20 खेलेगी भारत की ये 15 सदस्यीय टीम, KKR के 2 तो MI-RR के 3 खिलाड़ी शामिल
न्यूज़ीलैंड से 5 टी20 खेलेगी भारत की ये 15 सदस्यीय टीम, KKR के 2 तो MI-RR के 3 खिलाड़ी शामिल Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद भारत को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. लेकिन, भारत के पास इस हार बदला लेने का सुनहरा मौका है.

न्यूजीलैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जनवरी में भारत आएगी. जहां सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी कीवी टीम को इस सीरीज में धूल चटा सकती है. जिसमें उनके साथ आईपीएल के स्टार खिलाड़ी उतर सकते हैं. आइए इस सीरीज से पहले भारक के 15 सदस्यीय स्क्वाड पर एक नजर डाले लेते हैं.

न्यूजीलैंड के साथ Team India खेलगी 5 टी20

न्यूजीलैंड के साथ Team India खेलगी 5 टी20
न्यूजीलैंड के साथ Team India खेलगी 5 टी20 Photograph: (Google Images)

भारत में साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसे भावी कप्तान सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी विश्व कप की तैयारी तौर पर ले सकती है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज में कांटेदार टक्कर देखने को मिल सकती है.

बता दें कि सूर्या कप्तानी में टीम ने अभी तक 17 मुकाबले खेल हैं जिसमें उन्होंने 13 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है. ऐसे में उनसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसी ही उम्मीद होगी. बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत साल 2026, जनवरी में होगी. जिसमें नई और युवा टीम को चुना जा सकता है.

KKR के 2 तो MI-RR के 3 खिलाड़ियों को किया जा सकता है शामिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में आईपीएल टैलेंट के आजमाया जा सकता है. क्योंकि, आईपीएल से भारत को तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे घातक प्लेयर्स मिले हैं. ऐसे में मुख्य चयनकर्ता केकेआर की टीम से 2 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं.

जिसमें रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस से हार्दिक पांड्या, कप्तान सूर्यकुमार यादव औ तिलक वर्मा को चुना जा सकता है. तीनों ही खिलाड़ी टी20 में गेम पलटने का माद्दा रखते हैं. जबकि राजस्थान की टीम से रियान पराग और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया किया जा सकता है. जायसवाल काफी अच्छी फॉर्म में भी है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़े: रोहित-विराट नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज के लिए भी सिडनी टेस्ट साबित होने वाला है आखिरी, पूरी सीरीज बनकर रहा बोझ

Tagged:

IND vs NZ indian cricket team Suryakumar Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.