रोहित-विराट नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज के लिए भी सिडनी टेस्ट साबित होने वाला है आखिरी, पूरी सीरीज बनकर रहा बोझ

इस सीरीज (IND vs AUS) में कुछ खिलाड़ी तो अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो कि टीम पर बोझ बनता हुआ नजर आ रहा है। यहां हम रोहित शर्मा और विराट कोहली...

author-image
CAH Cricket
New Update
IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे चल रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।

इस सीरीज (IND vs AUS) में कुछ खिलाड़ी तो अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो कि टीम पर बोझ बनता हुआ नजर आ रहा है। यहां हम रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात नहीं कर रहे हैं। इस बल्लेबाजी के लिए भी सिडनी टेस्ट आखिरी साबित हो सकता है…

यह भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित-विराट-बुमराह को आराम

सिडनी में आखिरी मुकाबला खेलेगा खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज (IND vs AUS) में 2-1 से आगे चल रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम के एक खिलाड़ी के लिए सिडनी टेस्ट उसके करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला भी साबित हो सकता है। मिचेल मार्श बीते काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं। इस सीरीज में भी अभी तक वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं टीम पर बोझ बनते हुए नजर आ रहे हैं।

मिचेल मार्श का खराब प्रदर्शन

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज (IND vs AUS) में टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श का फॉर्म भी सवालों के घेरे में बना हुआ है। इस सीरीज में अभी तक ना तो उनके बल्ले से रन निकले हैं और ना ही गेंद से वो कुछ कमाल दिखा पाए हैं। इस सीरीज में अब तक मार्श ने 7 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने केवल 73 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उनके नाम केवल 3 विकेट हैं जो कि उन्होंने पर्थ में खेले पहले मुकाबले में ही लिए थे।

रेड बॉल में फ्लॉप रहे हैं मार्श

मिचेल मार्श का प्रदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में हमेशा से ही खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने अब तक 46 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 80 पारियों में 2083 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 28.53 का रहा है। इस दौरान वो केवल 3 शतक ही लगा पाए हैं। उनकी गेंदबाजी की बात करें तो 74 पारियों में 51 विकेट ही लिए हैं। उनका मौजूदा फॉर्म भी बेहद ही खराब चल रहा है। जिसके चलते हो सकता है कि सिडनी मुकाबले के बाद वो कभी टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए। 

यह भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित-विराट-बुमराह को आराम

 

team india Mitchell Marsh ind vs aus