Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों की करियर दांव पर लगा है. इस सीरीज के बाद शायद ही उन्हें टेस्ट प्रारूप के लिए चुना जाए. ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी आलोचको के निशाने पर आ गए हैं. उन्होंने पिछली 32 पारियों में 21 की साधारण औसत से सिर्फ 665 रन ही बनाए हैं.
जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही है. उन्हें टेस्ट सीरीज में ड्रॉप किया जा सकता है. जबकि उनके रिप्लेसमेंट के दौर पर होनगार युवा खिलाड़ी को चुना जा सकता है जो नंबर-4 पर बैटिंग करने के लिए पूरी तरह से परिपक्व है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
खराब प्रदर्शन के बाद Virat Kohli की हो सकती है छुट्टी!
टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर इस समय विश्व भर की निगाहे टिकी हुई है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी विश्व भर में देखी जाती है. क्योंकि, इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिलती है. पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम अपने रंग में नजर नहीं आ. भारत ने यह मैच भी बॉलिंग के दम पर ही जीता था. मगर, बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है.
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी उम्मीदें थी कि वह BGT में कुछ बड़ा करेंगे. लेकिन उन्होंन खराब बल्लेबाजी से सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. विराट ने अपनी पिछली 10 मैचो की 19 पारियों में 21 की औसत से 500 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. क्योंकि, उन्हें ज्यादा बैक किया जाता है तो टीम मैनेजमेंट के सिलेक्शन पर सवाल उठने लगेंगे.
इस युवा खिलाड़ी बन सकता है विराट का रिप्लेसमेंट
विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट में आराम दिया जाता है तो उनकी जगह नंबर-4 पर किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जाएगा. यह सवाल हर क्रिकेट प्रेमी के मन में चल रहा होगा. बीसीसीआई भी इसका तोड़ ढूंढ रही होती है. लेकिन, भारतीय टीम के पास टैलेंटेड खिलाड़ियों की कमी नहीं है. विराट को रिप्लेसमेंट के तौर पर देवदत्त पडिक्कल को चुना जा सकता है. यह खिलाड़ी प्रतिमा का धनी है.
पडिक्कल टैलेंट कूट-कूटकर भरा है बस एक मौके की तलाश है. वहीं नबंर-4 पर बैटिंग करने के लिए भी पूरी तरह से फीट बैठेते हैं. उनकी विराट से तुलना करना अभी जल्दबाजी होगा. क्योंकि पडिक्कल का सैम्पल साइज काफी छोटा है. मगर उन्होंने नंबर-1 पर एक बार बैटिंग की और 65 की औसत से रन बनाए, जिससे साफ जाहिर होता है कि वह भविष्य में इस पायदान पर बैटिंग करने के लिए सक्षम है.
यह भी पढ़े: न्यूज़ीलैंड से 5 टी20 खेलेगी भारत की ये 15 सदस्यीय टीम, KKR के 2 तो MI-RR के 3 खिलाड़ी शामिल