अगले 10 टेस्ट मैचों में भी जीरो पर आउट होगा ये बल्लेबाज, तब भी गौतम गंभीर से सेटिंग कर बना लेगा टीम इंडिया में जगह

Published - 02 Jan 2025, 07:43 AM

Gautam Gambhir , Virat Kohli  , india vs Australia
Gautam Gambhir , Virat Kohli , india vs Australia

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस दौरान ना सिर्फ पत्रकारों के हर सवालों का जवाब दिया बल्कि कई मसलों पर खुलकर चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ अच्छा खेल ही आपको टीम इंडिया में बनाए रख सकता है। उन्होंने यह बयान टीम इंडिया में दरार की खबरों के बाद दिया है। इसके बाद से उनके कुछ बयानों को अलग-अलग मायनों से जोड़ा जा रहा है। फिलहाल एक ऐसा खिलाड़ी टेस्ट टीम में शामिल है, जो शायद अगले 10 मैचों में भी फ्लॉप हो तो गौतम गंभीर के साथ अच्छी बातचीत की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर ना किया जाएगा। आखिर कौन है ये प्लेयर, डालते हैं उस पर एक नजर....?

10 टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद भी Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को नहीं करेंगे बाहर?

इस खिलाड़ी ने Virat Kohli बढ़ा दी टेंशन
इस खिलाड़ी ने Virat Kohli बढ़ा दी टेंशन Photograph: (Google Images)

मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 4 मैचों की 7 पारियों में सिर्फ एक शतक लगाया है। पर्थ की दूसरी पारी में 100 रनों की नाबाद पारी को छोड़ दें तो कोहली 6 पारियों में सिर्फ 67 रन ही बना पाए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 36 रन बनाए थे। उन्होंने कुल 7 पारियों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं, किंग कोहली के लिए ये आंकड़े चौंका देने वाले हैं।

उनके फॉर्म पर सवाल तो उठ रहे हैं लेकिन, प्लेइंग इलेवन से बाहर किये जाने की बात सिर्फ रोहित शर्मा के बारे में हो रही है। ऐसे में कयास लगाएं तो अगर वो 10 और टेस्ट में फ्लॉप हो जाते हैं तो शायद उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अंतिम ग्यारह से बाहर नहीं करेंगे।

बुरे दौर से जूझ रहे हैं विराट कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली का यह खराब प्रदर्शन सिर्फ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी देखने को मिला था। हैरानी की बात यह है कि उनका प्रदर्शन सिर्फ टेस्ट और वनडे में ही खराब रहा। लेकिन इसके बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें आने वाले मैचों में मौका देंगे। इसकी वजह उनका पिछला प्रदर्शन और स्टार खिलाड़ी होना है। साथ ही वे एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। मालूम हो कि सचिन तेंदुलकर के बाद उनकी लेगसी विराट कोहली के कंधों पर है, जैसे सचिन को टीम में रहते हुए कभी बाहर नहीं किया गया। कोहली को भी इसी तरह बाहर किए जाने की संभावना कम ही है।

पूरे साल ऐसा रहा उनका प्रदर्शन

अगर 2024 में विराट कोहली के ओवरऑल टेस्ट प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 24.52 की औसत से 417 रन बनाए हैं। इस सीरीज में पर्थ में उन्होंने जो 100 रन बनाए, वह उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। इस साल कोहली 9 पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। 13 पारियों में वे 20 रन के स्कोर से पहले आउट हो गए। वनडे में उन्होंने सिर्फ 58 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए: टीम इंडिया को मिलेगा पैट कमिंस जैसा खिलाड़ी, आठवें नंबर पर आकर बल्ले से तो गेंद से भी उड़ाता है गर्दा

Tagged:

team india ind vs aus Gautam Gambhir Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.