टीम इंडिया को मिलेगा पैट कमिंस जैसा खिलाड़ी, आठवें नंबर पर आकर बल्ले से तो गेंद से भी उड़ाता है गर्दा

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस(Pat Cummins) एक बेहतरीन कप्तान हैं। इसके साथ ही वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए आठवें नंबर पर आकर बल्लेबाजी में गहराई का विकल्प

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India,  Pat Cummins, Shardul Thakur

Team India, Pat Cummins, Shardul Thakur

Pat Cummins:ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस एक बेहतरीन कप्तान हैं। इसके साथ ही वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए आठवें नंबर पर आकर बल्लेबाजी में गहराई का विकल्प देने के साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं। उनके शानदार प्रदर्शन का अंदाजा उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को देखकर लगाया जा सकता है। ऐसा खिलाड़ी होना किसी भी टीम के लिए काफी फायदे की बात होती है। अब भारत को भी उसी अंदाज का ऑलराउंडर मिल गया है। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं। साथ ही यह भी बताते हैं कि आखिर क्यों उनकी तुलना ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से की जा रही है।

टीम इंडिया को मिला Pat Cummins जैसा खिलाड़ी

 shardul thakur , vijay hazare trophy 2024 , Team India
shardul thakur , vijay hazare trophy 2024 , Team India

मालूम हो कि देश में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी चल रही है। इस दौरान 31 दिसंबर को मुंबई और नागालैंड के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई ने 189 रनों से जीत दर्ज की। इस दौरान मुंबई में पैट कमिंस (Pat Cummins) जैसा प्रदर्शन शार्दुल ठाकुर का देखने को मिला। इस मैच में उन्होंने कप्तानी, बल्लेबाजी और गेंदबाजी तीनों ही विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। बतौर कप्तान शार्दुल ने पहले मैच में मुंबई को जीत दिलाई। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया।

शार्दुल ठाकुर ने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया

शार्दुल ठाकुर ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 202 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 2 चौके और 8 छक्के लगाए। इतना ही नहीं, उन्होंने गेंद से 3 विकेट भी लिए। उन्होंने 5 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि 1 ओवर मेडन फेंका। आंकड़े बताते हैं कि वह शानदार हैं। यही वजह है कि उनकी तुलना पैट कमिंस(Pat Cummins) से की जा रही है।

ऐसा रहा है अब तक का उनका प्रदर्शन

शार्दुल ठाकुर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 331 रन बनाए हैं और 31 विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने 329 रन बनाए हैं और 65 विकेट लिए हैं। टी20 में उन्होंने 69 रन बनाए हैं और 33 विकेट लिए हैं।  

ये भी पढ़िए :गौतम गंभीर के राज में टीम इंडिया के माथे पर लगे ये 3 कलंक, एक सदी तक मिटाना होगा नामुमकिन

 

 

pat cummins team india Shardul Thakur