Gautam Gambhir: एडिलेड, मेलबर्न के बाद अब भारत को सिडनी टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा। सिडनी टेस्ट में भारत नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी लेकिन परिणाम एक बार फिर पहले की तरह ही रहे। सिडनी में हार के बाद सीनियर्स खिलाड़ियों की जमकर आलोचनाएं हो रही हैं। रोहित खराब फॉर्म के चलते बाहर रहे, विराट कोहली पूरी सीरीज में एक ही तरफ से विकेट फेंकते रहे, तो रोहित के स्थान पर गिल का शामिल करना भी खराब फैसला माना जा रहा है। दिग्गज और फैंस का मानना है कि टेस्ट में बदलाव का समय निकट आ गया है तो वहीं गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर भी लगभग तस्वीर साफ कर दी है।
गंभीर की भविष्य पर टिप्पणी
टीम इंडिया के हेड कोच से जब एक पत्रकार द्वारा सवाल किया गया कि रोहित और विराट कोहली घरेलू टूर्नामेंट में भाग नहीं लेते हैं तो आगामी समय में इसका चयन किस आधार पर किया जाएगा, इस पर गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि,
"मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। यह पूरी तरह से खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि उनमें अभी कितनी भूख और कमिटमेंट्स बाकी हैं। यह दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगे हुए हैं। सभी खिलाड़ियों को घरेलू प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए।"
गौतम की खिलाड़ियों को गंभीर सलाह
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा कि,
"मैं हमेशा से चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लें और सभी को यह खेलना चाहिए। घरेलू क्रिकेट खेलने से आप अपने खेल में निखार ला सकते हैं, अगर आप ऐसे नहीं करते हैं तो जैसा आप चाहते हैं उस तरह के परिणाम आपको नहीं मिलेंगे।"
इसके अलावा गंभीर से टीम में बदलाव को लेकर भी सवाल पूछे गए, इसपर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में बात करना काफी जल्दी हो जाएगा और मुझे नहीं पता है कि भविष्य में क्या होने वाला है। हमें नहीं पता कि पांच महीने बाद हम कहां होने वाले हैं।
घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेलते विराट-रोहित
फरवरी 2024 को बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट खेलने की सलाह दी थी। वह ऐसा नहीं करने पर दो खिलाड़ियों को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना पड़ा था। इसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन पर गाज गिरी थी। तो हार्दिक पांड्या, टी20आई टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव घरेलू टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।
लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को काफी लंबा अरसा हो गया है घरेलू टूर्नामेंट में भाग लिए, मगर इसके बावजूद बीसीसीआई की ओर से उनपर किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है। मुंबई की तरफ से घरेलू टूर्नामेंट खेले वाले रोहित शर्मा आखिरी बार 2016-17 दीलीप ट्रॉफी सीजन खेलते नजर आए थे। तो विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2012 में दिल्ली के लिए रणजी मुकाबला खेला था। इसके बाद से इन दोनों ने घरेलू टूर्नामेंट से दूरी बना रखी है।
ये भी पढ़ें- बुमराह के बाद एक और बुरी खबर, सिडनी टेस्ट खत्म होने के साथ चोटिल हुआ ये खूंखार बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- सिडनी में मिली शर्मनाक हार के बाद आगबबूला हुआ जसप्रीत बुमराह, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार