सिडनी में मिली शर्मनाक हार के बाद आगबबूला हुआ जसप्रीत बुमराह, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी मुकाबले में करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है। सिडनी के मैदान पर हुई इस भिड़ंत को ऑस्ट्रेलिया टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया और 3-1 से सीरीज....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
jasprit bumrah (1

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी मुकाबले में करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है। सिडनी के मैदान पर हुई इस भिड़ंत को ऑस्ट्रेलिया टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया और 3-1 से सीरीज जीत ली। इस हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई। भारत की इस हार से कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी निराश नजर आए।  

जसप्रीत बुमराह हुए टीम इंडिया की हार से निराश 

jasprit bumrah (1

3  जनवरी से सिडनी में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें मुकबलें में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कंगारू टीम के खिलाफ गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही संघर्ष करते नजर आए। मैच के तीसरे दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते गेंदबाजी नहीं कर पाए, जिसका असर टीम की जीत पर पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। वहीं, अब भारत की हार पर बात करते हुए उन्होंने इसके लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है।

इन्हें ठहराया हार के लिए जिम्मेदार

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि ऐसे विकेट पर गेंदबाज़ी ना कर पाने निराशाजनक है। उनका मानना है कि गेंदबाज़ों को अतिरिक्त ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए थी। उन्होंने बताया, 

“ऐसे विकेट पर गेंदबाज़ी ना कर पाने निराशाजनक है। हम एक गेंदबाज़ कम थे और अन्य गेंदबाज़ों को अतिरिक्त ज़िम्मेदारी लेनी थी और इसी के इर्द गिर्द हमारी चर्चा हुई थी। हम इस सीरीज़ में गेम में बने हुए थे, ऐसा नहीं हुआ कि हम एकतरफ़ा मैच हारे। इस सीरीज़ से हमारे पास सीखने के लिए काफ़ी कुछ है। टेस्ट क्रिकेट में आपको परिस्थिति के हिसाब से खेलना होता है और यह सब भविष्य में हमारे काम आएगा।”

युवा खिलाड़ियों को लेकर कही ये बात 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए दावा किया कि युवा खिलाड़ी जोश से भरे हुए हैं और उन्होंने भी इस दौरे से काफ़ी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, 

“हमारे ग्रुप में काफ़ी टैलेंट है और युवा खिलाड़ी जोश से भरे हुए हैं और उन्होंने भी इस दौरे से काफ़ी कुछ सीखा है। बहुत से युवा खिलाड़ी निराश हैं कि हम जीत नहीं पाए हैं, लेकिन वे इस अनुभव से सीख लेंगे। यह काफ़ी अच्छी सीरीज़ थी, ऑस्ट्रेलिया को बधाई वह इस जीत के हक़दार हैं। उन्होंने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया।”

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से डरी टीम इंडिया, 3 टी20 मैच के लिए जसप्रीत बुमराह समेत इन 3 दिग्गजों को किया शामिल

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होगा भारत का सबसे बड़ा हथियार, गंभीर-रोहित पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

ind vs aus border gavaskar trohpy 2024-25 jasprit bumrah