Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह के अचानक मैदान से बाहर जाने के बाद भारतीय फैंस चिंता में डूब गए थे। बुमराह ने लंच ब्रेक के करीब आधे घंटे पहले ही मैदान से बाहर चले थे, लेकिन वह वापस मैदान पर आए और एक ओवर फेंकने के बाद दोबारा डगआउट में लौट गए। वापस लौटने के बाद बुमराह को सपोर्ट स्टाफ के साथ गाड़ी में हॉस्पिटल जाते हुए देखा गया था, इसके बाद भारतीय फैंस की धड़कने बढ़ गई थीं।
दरअसल, बुमराह (Jasprit Bumrah) अब तक इस सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। सिडनी टेस्ट में कप्तानी कर रहे बुमराह की गैरमौजूदगी में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कमान संभाली थीं। लेकिन अब बुमराह की फिटनेस पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने ताजा अपडेट दिया है। साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी कि वह दूसरी पारी में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करेंगे या नहीं...?
बुमराह की फिटनेस पर आई अपडेट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सिडनी टेस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बाहर बैठने के बाद कप्तानी संभाल रहे हैं। लेकिन उनकी फिटनेस के बाद कप्तान को भी बाहर जाना पड़ा। बुमराह को अचानक मैदान से बाहर जाते देख फैंस के मन में सवाल उठ रहे थे कि आखिर बुमराह को हुआ क्या है? अब इस पर उसके साथी गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, तो सभी का पहला सवाल था कि आखिर बुमराह को हुआ क्या है?
Prasidh Krishna said "Jasprit Bumrah has a back spasm. The medical team is monitoring him so let's see". [RevSportz] pic.twitter.com/GrQ4iFrSZV
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 4, 2025
इस पर कृष्णा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पीठ में ऐंठन (बैक स्पैज्म) हुआ था। मेडिकल टीम जल्द ही उनकी ताजा स्थिति के बारे में आधिकारिक जानकारी मुहैया करवाएगी। हालांकि, भारतीय टीम के कप्तान बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं इसपर बीसीसीआई की तरफ से अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।
बुमराह करेंगे गेंदबाजी!
बुमराह (Jasprit Bumrah) को बैक स्पैज्म (Back Spasm) होने के बाद उन्हें आनन-फानन में स्कैन के लिए हॉस्पिटल लेकर जाया गया था। वह सपोर्ट स्टाफ के साथ कार में बैठकर हॉस्पिटल गए थे, जिसका वीडियो काफी वायरल हो गया था। लेकिन अभी तक बुमराह की फिटनेस को लेकर किसी भी तरह की कोई अपडेट नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले बुमराह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर जबरदस्त वापसी करेंगे। भारत ने 141 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं, ऐसे में कप्तान बुमराह बल्लेबाजी करने मैदान पर आ सकते हैं।
वहीं, भारत के लिए करो या मरो वाले सिडनी के मुकाबले में बुमराह की गेंदबाजी काफी अहम रहने वाली हैं। बुमराह अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन भारतीय टीम सिडनी में जीत के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर अधिक निर्भर दिखाई दे रही है।
सिडनी टेस्ट में कप्तान का कहर
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर सब को काफी निराश किया था। लेकिन अंत में बल्लेबाजी करने आए बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैदान पर कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए और भारत को जैसे तैसे 185 के स्कोर तक पहुंचाया। पहली पारी में बुमराह ने बल्ले से 17 गेंदों पर 22 रन की तूफानी पारी खेली थी, इसके बाद कप्तान ने भारत को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले उस्मान ख्वाजा के रूप में पहली सफलता दिलाई थी। तो वहीं, तीसरे दिन की शुरुआत में मार्नस लाबुशेन को चलता कर बुमराह ने मैच का रुख टीम इंडिया की तरफ मोड़ दिया था।
अब दूसरी पारी में भी बुमराह अगर मैदान पर वापसी करते हैं तो भारत इस मुकाबले को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा सकता है। लेकिन बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह 32 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं, उनके आसपास कोई भी दूसरा गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है।
ये भी पढे़ं- खत्म हुआ शुभमन गिल का करियर! अगरकर के इस सबसे बड़े दुश्मन की अब होगी टीम में एंट्री
ये भी पढे़ं- नए साल के साथ ही युजवेंद्र चहल ने लिया धनश्री से तलाक लेने का फैसला! इंस्टाग्राम से डिलीट की सारी तस्वीरें