खत्म हुआ शुभमन गिल का करियर! अगरकर के इस सबसे बड़े दुश्मन की अब होगी टीम में एंट्री

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से उन्हें मेलबर्न टेस्ट से भी ड्रॉप कर दिया गया था। सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच ...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shubman Gill (2)

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से उन्हें मेलबर्न टेस्ट से भी ड्रॉप कर दिया गया था। सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला खामोश रहा, जिसके चलते टीम में उनकी जगह खतरे में पड़ गई है। भारतीय चयनकर्ता उन्हें बाहर का रास्ता दिखा 30 वर्षीय खतरनाक खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकते हैं।

खत्म हुआ शुभमन गिल का करियर!

Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी। टी20, टेस्ट और वनडे में तूफ़ानी बल्लेबाजी के अपनी क्षमता का परिचय दिया। लेकिन मौजूदा समय में उनकी खराब फॉर्म टीम इंडिया प्रबंधन के लिए चिंता का सबक बन गई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। 3 जनवरी से सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच की में भी वह कुल 33 रन ही बना पाए। पहली पारी में उनके बल्ले से 20 रन निकले, जबकि दूसरी पारी में वह 13 रन बनाने में सफल रहे। 

इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री 

ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) की बल्लेबाजी में निरंतरता नजर नहीं आई थी। उनकी इस खराब फॉर्म ने 30 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे खुल गए हैं। बीते कुछ दिनों में उन्होंने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी के बाद विजय हज़ारे ट्रॉफी में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। 

300 से भी ज्यादा की औसत से बनाए हैं रन 

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में मुंबई की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर ने चार मैचों की चार पारियों में 312 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत 312 का रहा है। 3 दिसंबर को पुडुचेरी के साथ खेले गए मैच में भी उनके बल्ले से 133 गेंदों में 16 चौकों और चार छक्कों के साथ 137 रन निकले थे। श्रेयस अय्यर के इस प्रदर्शन से भारतीय फैंस भी काफी प्रभावित नजर आए है। इसके चलते ही कयास लगाए जा रहे हैं कि टेस्ट टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) से पहले श्रेयस अय्यर को तवज्जो दे सकते हैं। 

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज के लिए भी सिडनी टेस्ट साबित होने वाला है आखिरी, पूरी सीरीज बनकर रहा बोझ

यह भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम की हालत सुधारने के लिए आज ही इन 5 खिलाड़ियों की होनी चाहिए एंट्री, नहीं तो भूल जाओ अगला भी WTC

indian cricket team shubman gill shreyas iyer team india ind vs aus