33 गेंद पर 61 रनों की तूफानी पारी खेल ऋषभ पंत ने बटोरी सुर्खियां, तो फैंस ने इस अंदाज में की जमकर तारीफ

3 जनवरी से शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत टीम 140....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant (10)

3 जनवरी से शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत टीम 140 रन का स्कोर पार करने में सफल रही। ऋषभ पंत की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय फैंस भी काफी खुश हुए, जिसकी चलते उनकी सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही हुई। 

ऋषभ पंत ने खेली तूफ़ानी पारी 

rishabh pant Out

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। कंगारू गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली और अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी विस्फोटक पारी ने दूसरे दिन के खेल को और भी रोमांचक बना दिया। 

ऑस्ट्रेलिया की पारी 181 रनों पर सिमट जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। लेकिन केएल राहुल के आउट हो जाने के बाद भारत के विकेटों का पतन शुरू हो गया। धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। 59 रनों के स्कोर पर किंग कोहली का विकेट गिर जाने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत आए। 

कंगारू गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant)) ने ताबड़तोड़ रन बनाए और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने 184.84 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 33 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल है। इस दौरान उनकी रवींद्र जडेजा के साथ 46 रनों की साझेदारी हुई।

ऋषभ पंत की इस पारी से भारतीय फैंस भी काफी प्रभावित हुए, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई। बात की जाए अन्य बल्लेबाजों की तो विराट कोहली छह रन और नीतीश कुमार रेड्डी 2 रन बनाकर आउट हुए। जबकि केएल राहुल और शुभमन गिल ने 13-13 रन का योगदान दिया। यशस्वी जायसवाल 22 रन बनकर पवेलीयन लौटे। 

ऋषभ पंत की हुई वाहवाही 

यह भी पढ़ें: RCB के लिए IPL 2025 में नासूर बन जाएंगे ये 2 खिलाड़ी, एक तो टी20 में करता है टेस्ट वाली बल्लेबाजी

यह भी पढ़ें: एक केएल राहुल गया तो दूसरा आ गया, LSG के सपने तोड़ने के लिए तैयार है ये खिलाड़ी, 3.40 करोड़ देकर संजीव गोयंका ने की गलती

rishabh pant ind vs aus