जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! तो इस तेज गेंदबाज की हुई एंट्री, कुछ ऐसी है 18 सदस्यीय टीम इंडिया

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी मुकाबले के दौरान भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। मैच में कप्तान की भूमिका निभा रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बीच मैच मेडिकल टीम के साथ मैदान से बाहर....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jasprit Bumrah (9)

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी मुकाबले के दौरान भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। मैच में कप्तान की भूमिका निभा रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बीच मैच मेडिकल टीम के साथ मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया, जिसकी वजह से विराट कोहली को कप्तान की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी।

 लिहाजा, अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस ने टीम इंडिया की परेशानियां बढ़ा दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो उनकी जगह कौन ले सकता है?

जसप्रीत बुमराह हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर 

Jasprit Bumrah

सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें मैच में टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। दूसरे दिन लंच ब्रेक खत्म के बाद कार्यवाहक कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजर्ड हो गए, जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

फिर वह मेडिकल टीम के साथ स्कैन के लिए जाते नजर आए। उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर चली गई। इसके बाद से ही प्रशंसक उनके हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अगर जसप्रीत बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर हो जाती है तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ सकता है। 

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका 

अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। 25 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज साल 2022 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। इस फॉर्मेट के आठ मैच खेलते हुए उन्होंने 12 विकेट झटकी है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.05 का रहा है। सीमित ओवर के क्रिकेट में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा है। अपनी करिश्माई गेंदबाजी से उन्होंने दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाई है। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया था शानदार  प्रदर्शन 

जून 2024 में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा था। विपक्षी टीम पर कहर बरपाते हुए उन्होंने भारत को कई अहम सफलताएं दिलाई। फाइनल मैच में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो भारतीय चयनकर्ता अर्शदीप सिंह की ओर रख कर सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम 

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज। 

बैकअप: नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल 

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में अपने करियर का अंतिम मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, इसके बाद कभी नहीं पहनेगा टेस्ट जर्सी

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम तैयार! बुमराह कप्तान, 6 खूंखार पेसरों को मौका

indian cricket team Prasidh Krishna ind vs aus jasprit bumrah