Jasprit Bumrah: सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दूसरे दिन के खेल में भारत की टेंशन को बढ़ा दिया है। आलम यह कि कप्तान को आनन-फानन में मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा है। वह उनके तीसरे दिन गेंदबाजी करने पर भी संशय बना हुआ है। उनके बाहर जाते ही भारतीय फैंस की धड़कने बढ़ने लग गई हैं। कप्तान ने लंच ब्रेक के बाद एक ओवर फेंका लेकिन इसके बाद वह तुरंत बाहर चले गए। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की सिडनी टेस्ट में परेशानियां बढ़ गई हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिरी के 3 दिन वो खेलेंगे या नहीं...?
बुमराह ने छोड़ा मैदान
सिडनी टेस्ट में कप्तानी संभाल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंच ब्रेक से करीब आधे घंटे पहले सिडनी का मैदान ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम भी छोड़कर चले गए, लेकिन लंच ब्रेक के बाद उन्होंने दोबारा वापसी की। उनको देखकर ऐसा लग रहा था कि सब ठीक हो गया, लेकिन एक ओवर फेंकने के बाद उन्हें फिर मैदान से बाहर लौटना पड़ा। बुमराह इसके बाद उन्हें मेडिकल स्टाफ के साथ स्टेडियम के बाहर जाते देखा गया।
इसके बाद बुमराह की एक वीडियो भी सामने आई थी, जिसमें वह कार में बैठते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ सपोर्ट स्टार्फ के कुछ लोग भी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह सिडनी टेस्ट में चोटिल हैं और वह स्कैन करवाने के लिए हॉस्पिटल गए हैं। हालांकि, बुमराह की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
फेंक चुके हैं 151 ओवर
टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अभी तक इस सीरीज में अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। साथ ही उन्होंने कंगारू बल्लेबाजों पर नकेल भी कसी है। वह इस श्रृंखला में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वह अब तक इस सीरीज में 13.06 की अविश्वसनीय औसत के साथ 32 विकेट झटक चुके हैं। जबकि सिडनी टेस्ट के पहली पारी में उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट झटके थे। उन्होंने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (2) और मार्नस लाबुशेन (2) को पवेलियन भेजा था। बुमराह के सामने सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए हैं।
आखिरी के 3 दिन खेलेंगे या नहीं बुमराह?
दूसरे दिन के खेल में बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाहर जाने के बाद फैंस के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि बुमराह वापस आकर गेंदबाजी करेंगे या नहीं? दरअसल, ब्रॉडकास्टर के द्वारा जारी किए एक वीडियो में बुमराह आसानी से चलते नजर आए थे। ऐसे में उनकी जल्द ही मैदान पर वापसी संभव हैं। बुमराह बाहर जाते समय ठीक ठाक लग रहे थे, लेकिन, मामला गंभीर दिख रहा था।
अब उनकी इंजरी इतनी गंभीर नहीं होती तो बीच मैच उन्हें इस तरह सिडनी मैदान से बाहर नहीं जाना पड़ता। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वह सिर्फ साधारण स्कैन के लिए हॉस्पिटल गए हों। उम्मीद है कि आखिरी के 3 दिन वो फिर से मैदान पर वापसी करेंगे। बता दें कि कप्तान बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से डरी टीम इंडिया, 3 टी20 मैच के लिए जसप्रीत बुमराह समेत इन 3 दिग्गजों को किया शामिल
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से 3 वनडे में भिड़ने के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, रोहित-विराट बाहर, तो शुभमन गिल चुने गए कप्तान