बांग्लादेश से 3 वनडे में भिड़ने के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, रोहित-विराट बाहर, तो शुभमन गिल चुने गए कप्तान

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खासकर वनडे फॉर्मेट में भी कुछ चेंजेस हो सकते हैं। फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने हैं, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India, india vs Bangladesh , ind vs ban

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया की वनडे टीम में भी बदलाव होगा। यह आईसीसी इवेंट फरवरी में खेला जाएगा। इसके बाद भारत को अगस्त में वनडे सीरीज खेलनी है। यह सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी। आईसीसी के पचास ओवर के दौरे के बाद यह पहली वनडे सीरीज है। ऐसे में बीसीसीआई वनडे सीरीज में किस तरह की टीम चुन सकता है। आइए आपको बताते हैं...?

बांग्लादेश के खिलाफ Team India की कप्तानी संभाल सकते हैं गिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ Shubman Gill को मिल सकती है कप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ Shubman Gill को मिल सकती है कप्तानी Photograph: (Google Images)

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं। क्योंकि यह उनके करियर का आखिरी दौरा माना जा रहा है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के वनडे क्रिकेट फॉर्मेट से भी संन्यास लेने की संभावना है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की वनडे की कप्तानी शुभमन गिल को दी जा सकती है। क्योंकि उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं। 

विराट और रोहित की जगह ले सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया में चुने जाने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को चुना जा सकता है। क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में काफी शानदार खेल दिखाया है। ऐसे में टीम (Team India) मैनेजमेंट संजू और जायसवाल को वनडे में मौका दे सकता है। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन के साथ हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को मौका मिल सकता है।

गेंदबाजी में इन्हें मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के खिलाफ तेज गेंदबाजी (Team India) की बात करें तो जसप्रीत बुमराह आराम पर रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद सिराज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। इस दौरान उनका साथ प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह देंगे। चौथे गेंदबाज के तौर पर दीपक चाहर को चुना जा सकता है।

 बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड 

शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़िए: इंग्लैंड दौरे पर होने वाली है चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, रोहित-शुभमन नहीं इस खिलाड़ी की खाने वाले हैं जगह

team india shubman gill IND vs BAN