Cheteshwar Pujara: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। वैसे तो क्रिकेट में कोई एक खिलाड़ी कभी मैच नहीं जीताता। लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को उनकी कमी खल रही होगी, जिसकी वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। ऐसे में अब 35 साल का ये अनुभवी खिलाड़ी अगले WTC चक्र में वापसी कर सकता है।
पूरी संभावना है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय जर्सी में वापसी कर सकते हैं। लेकिन वो किसकी जगह लेंगे ये बड़ा सवाल है। क्या वो रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जगह लेंगे? तो इसका जवाब है नहीं। ऐसे में किसकी जगह वो खाने वाले हैं, बताएंगे इस खबर में.....?
इस खिलाड़ी की जगह लेंगे Cheteshwar Pujara!
दरअसल मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा के करियर का आखिरी मैच कहा जा रहा है। इसका अंदाजा उनके सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होने के बाज लगाया जा रहा है। दूसरी बड़ी वजह ये भी है कि वो लगातार टेस्ट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में ये लगभग तय माना जा रहा है कि जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हें शायद ही मौका मिले। ऐसा होता है तो उनकी जगह बुमराह को कप्तान मिल सकती है। तो सवाल ये उठता है कि क्या रोहित की जगह चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ले सकते हैं? या फिर शुभमन गिल की जगह, वो लेने वाले हैं।
सरफराज खान की जगह पुजारा की हो सकती है एंट्री
दरअसल चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) रोहित शर्मा या गिल में से किसी की जगह नहीं लेंगे। वो सरफराज खान की जगह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में एंट्री ले सकते हैं। अब ऐसा क्यों होगा? पहले ये समझ लेते हैं। मालूम हो कि रोहित की जगह टीम में केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हैं। ऐसे में किसी के लिए भी उनकी जगह लेना तय है। माना जा रहा है कि राहुल हिटमैन की जगह ले सकते हैं। गिल विदेशी दौरों पर जरूर खराब प्रदर्शन करते हैं। लेकिन उन्हें टीम में मौके मिलेंगे। ऐसे में सिर्फ सरफराज खान ही बचे हैं, जिनका प्लेइंग 11 में जगह मुश्किल बन रही है।
खराब प्रदर्शन के कारण सरफराज खान को नहीं मिल रहा है प्लेइंग-XI में जगह
ऐसे में सरफराज खान को बाहर करने के बाद चयनकर्ता एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की ओर रुख कर सकते हैं। सरफराज को बाहर करने की एक और वजह हो सकती है। क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वे 6 पारियों में 28.50 की औसत से सिर्फ 171 रन ही बना सके थे। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें तरजीह नहीं मिली, जिसके कारण उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।