Team India : टीम इंडिया को अपने फ्यूचर टूर प्रोग्राम में कई टी20 सीरीज खेलनी हैं। इनमें अफगानिस्तान का नाम भी शामिल है, जिसके साथ भारत की टीम को सितंबर 2026 में खेलना है। यह सीरीज दुबई में खेली जा सकती है, क्योंकि अफगानिस्तान अपने घरेलू मुकाबले वहीं खेलता है। इस सीरीज में उम्मीद है कि बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई किसे मौका दे सकता है।
Team India अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलेगी
बता दें कि 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस मेगा इवेंट के बाद बदलाव का दौरा शुरू हो जाएगा। अब अगर भारत (Team India) की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी किसी युवा खिलाड़ी को दी जा सकती है। संभावना है कि बीसीसीआई यशस्वी जायसवाल को जिम्मेदारी दे सकती है। इनके अलावा अगर दूसरे प्लेयर की बात करें तो यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए काफी अहम साबित हो सकती है, ऐसे में संभावना है कि वैभव सुरवंशी और अर्जुन तेंदुलकर को मौका मिल सकता है।
अर्जुन-वैभव करेंगे डेब्यू!
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसे में ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर और बल्लेबाज वैभव सुरवंशी को इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। अर्जुन तेंदुलकर का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है और वैभव ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं। वह 13 साल की उम्र में आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था और मैच जिताया था।
संजू को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया(Team India )की उप कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में होगी। उनकी कप्तानी में राजस्थान का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। ऐसे में उन्हे बीसीसीआई यह जिम्मेदारी दे सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्जुन तेंदुलकर, वैभव सुरवंशी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, अवेश खान, मयंक यादव
ये भी पढ़िए : इंग्लैंड टी20 सीरीज की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! सूर्यकुमार यादव ही कप्तान, 4 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू