IND vs AUS: सिडनी में अपने करियर का अंतिम मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, इसके बाद कभी नहीं पहनेगा टेस्ट जर्सी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) के लिए खेली जा रही सीरीज टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकती है। सिडनी में होने वाले आखिरी मुकाबला टीम इंडिया का एक खिलाड़ी का भी आखिरी...

author-image
CAH Cricket
New Update
IND vs AUS

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो पर्थ टेस्ट के अलावा खराब ही रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद ही निराशाजनकर ही रहा है। कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दें हर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) के लिए खेली जा रही सीरीज टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकती है। सिडनी में होने वाले आखिरी मुकाबला टीम इंडिया का एक खिलाड़ी का भी आखिरी मुकाबला हो सकता है…

यह भी पढ़िए- मोहम्मद सिराज को आज ही टेस्ट क्रिकेट में रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो माना जाता है जसप्रीत बुमराह का छोटा भाई

सिडनी में खेला जाएगा आखिरी मुकाबला

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में अगर टीम इंडिया जीत हासिल नहीं कर पाती है तो इस सीरीज में भी टीम हार जाएगी तो वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो जाएगी। अब तक इस सीरीज में टीम इंडिया ने एक ही मुकाबला जीत है औऱ 2 मुकाबलों में हार के साथ 2-1 से पिछड़ रही है।

रोहित शर्मा कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

IND vs AUS

सिडनी में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए आखिरी खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये टेस्ट आखिरी साबित हो सकता है। इस सीरीज में अब तक उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, जिसके चलते उनके रिटायरमेंट को लेकर मांग उठने लगी है। इस सीरीज में अब तक 5 पारियों में 31 रन ही बना पाए हैं। इसमें उनका सार्वाधिक स्कोर 10 रन का रहा है। 

रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी

टी20 विश्व कप में जीत हासिल करने के बाद से ही रोहित शर्मा के फॉर्म में गिरावट देखी जा रही है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक ही निकल पाया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में तो वो खेल पाने में नाकाम नजर आ रहे हैं। इसी के चलते अब खबरें सामने आ रही हैं कि वो इस दौरे पर अपना आखिरी मुकाबला (IND vs AUS) खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 4 खतरनाक स्पिनरों को जगह

 

Border Gavaskar Trophy 2024-25 ind vs aus Rohit Sharma