New Update
![Champions Trophy 2025](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/03/CTvExwgaUqbLBylMdlIM.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
टीम इंडिया फरवरी के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) इस बार पाकिस्तान होस्ट कर रहा है और आखिरी बार साल 2017 में पाकिस्तान ने ही इस टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं और भारत के लिए नई सलामी जोड़ी खेलती हुई नजर आ सकती है। आपको बता दें भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान से बाहर दुबई में केलने वाली है…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए इस बार पाकिस्तान को होस्टिंग नेशन के तौर पर मौका दिया गया है। लेकिन बीसीसीआई के दखल के बाद साफ हो चुका है कि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है। साल 2017 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। बारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। खबरों की मानें तो रोहित शर्मा को अपनी खराब फॉर्म का खामयाजा बुगतना पड़ सकता है और टीम से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह नए सलामी बल्लेबाजी को टीम इंडिया में जगह दी जाएगी। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में ओपनिंग करती हुई नजर आ सकती है। जायसवाल ने वन-डे में अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अगर रोहित शर्मा को बाहर किया जाता है तो उनकी जगह टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। हार्दिक पांड्या टी 20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर चुके हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11…
यश्स्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, 11 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई एंट्री