सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें मैच के दूसरे दिन का खेल काफी रोमांचक रहा। पहले दो सेशन भारतीय गेंदबाजों के जलवा बिखेरने के बाद तीसरे सेशन में टीम इंडिया बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस की करिश्माई गेंदबाजी ने कंगारू टीम की मैच में शानदार वापसी करवाई। दिन की समाप्ति तक भारत (IND vs AUS) ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर मैच मे 145 रनों से लीड हासिल कर ली है।
पहले सेशन में भारत को मिली तीन विकेट
सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की पारी 185 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में दिन खत्म होने तक कंगारू टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे। दूसरे दिन इस स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरी सैम कॉनस्टास और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे।
6.2 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को ऋषभ पंत के हाथों आउट करवाया। वह 2 रन बनने में सफल रहे। कुछ ओवर बाद सैम कॉस्टास भी पवेलीयन लौट गए। उनका विकेट मोहम्मद सिराज के नाम रहा। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट झटक भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
विराट कोहली बने बीच मैच कप्तान
लंच ब्रेक खत्म होने के कुछ देर बाद ही कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए। उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली ने संभाला। उनकी अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने टी ब्रेक से पहले ही कंगारू टीम की पारी 181 रन के स्कोर पर ध्वस्त कर दी। ब्यू वेबस्टर ने एक छोर पर खड़े रहकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाले रखा और तूफ़ानी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 105 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 57 रन बनाए। इस दौरान उन्हें स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी का सहयोग मिला। इन दोनों बल्लेबाजों के साथ ब्यू वेबस्टर की क्रमशः 57 और 41 रन की साझेदारी हुई।
टी ब्रेक से पहले सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी
दूसरे सेशन (IND vs AUS) में प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ दो विकेट लगी। उन्होंने एलेक्स कैरी (21) के अलावा ब्यू वेबस्टर का विकेट भारतीय टीम को दिलाया। इस बीच नीतीश कुमार रेड्डी के हाथ भी दो विकेट लगी। उन्होंने पैट कमिंस (10) और मिचेल स्टार्क (1) का विकेट अपने नाम किया। आखिरी मे मोहम्मद सिराज ने स्कॉट बोलैंड का विकेट झटक ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत कर दिया। वहीं, मैदान से बाहर हो जाने से पहले जसप्रीत बुमराह ने अपने दस ओवर पूरे कर लिए थे। 181 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो जाने के बाद कंगारू टीम मैच में चार रनों से पिछड़ गई।
ऑस्ट्रेलिया ने की मैच में शानदार वापसी
टी ब्रेक के बाद अपनी दूसरी पारी का आगाज करने के लिए आई टीम इंडिया (IND vs AUS) का प्रदर्शन बल्लेबाजी में अच्छा नहीं रहा। ऋषभ पंत के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 184.84 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 33 गेंदों मे 61 रन बनाए। इस दौरान उनकी रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई।
जबकि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए संयुक्त रूप से 42 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल ने 22 रनों का योगदान दिया। केएल राहुल और शुभमन गिल 13-13 रन बनाकर आउट हो गए। नीतीश कुमार रेड्डी 2 रन और विराट कोहली 6 रन ही बना पाए। फिलहाल, रवींद्र जडेजा (8) और वॉशिंगटन सुंदर (6) क्रीज़ पर मौजूद हैं।
विराट कोहली की गलती: रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के गैरमौजूदगी में विराट कोहली को अतिरिक्त जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। लेकिन एक बार फिर स्कॉट बोलैंड ने उनकी पुरानी कमी को खुरेदा और पवेलीयन का रास्ता दिखाया। उन्होंने ऑफ स्टम्प की बाहर जाती हुई पर अपना विकेट गंवा दिया। विराट कोहली का विकेट गिर जाने के बाद भारत का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया।
यह भी पढ़ें: युवराज की हुई LSG में एंट्री, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम में संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: KKR से ट्रॉफी छिनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ये 3 खिलाड़ी, एक को शाहरुख खान बीच सीजन कर सकते हैं बाहर