'अभी तो और जलील होना है...', सिडनी की अंतिम पारी में भी विराट कोहली ने किया वही गुनाह, OUT होने पर फैंस ने किया खूब ट्रोल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पर्थ में शतक जड़ने के बाद उनका बल्ला लगातार फ्लॉप हुआ है। सिडनी टेस्ट में भी वह बड़ी और अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे। इस मुकाबले में भी....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (18)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पर्थ में शतक जड़ने के बाद उनका बल्ला लगातार फ्लॉप हुआ है। सिडनी टेस्ट में भी वह बड़ी और अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे। इस मुकाबले में भी विराट कोहली ने उसी तरह अपना विकेट गंवाया जिस तरह वह पिछले में खोया था। इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस से जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ी। 

विराट कोहली हुए फ्लॉप 

Virat Kohli Out Test

3 जनवरी से सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी और पांचवें मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है। पहली पारी में 17 रन बनाकर आउट होने वाला यह खिलाड़ी दूसरी पारी में भी अपना कमाल नहीं दिखा सका। उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों अपना विकेट गंवा दिया।  वह 12 गेंदों पर छह रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। भारतीय टीम की पारी के 14वें ओवर में स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी करने आए। पहली गेंद पर उनका विराट कोहली से सामना हुआ। 

स्कॉट बोलैंड का बने शिकार 

स्कॉट बोलैंड की डाली गई ऑफ स्‍टंप की लाइन वाली गेंद पर विराट कोहली ने शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ के पास चले गई और उन्होंने बिना कोई गलती किए शानदार कैच लपक लिया। अपना विकेट गंवा देने के बाद किंग कोहली क्रीज़ पर तिलमिलाते हुए दिखाई दिए। उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वह खुद अपनी इस गलती से तंग आ चुके हैं। दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली अब तक इसी तरह आउट हुए हैं। वहीं, अब भारतीय फैंस ने भी सोशल मीडिया पर उनको जमकर कर फटकार लगाई है। इस बीच कुछ प्रशंसकों ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह भी दी। 

विराट कोहली फैंस ने लगाई क्लास

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज को आज ही टेस्ट क्रिकेट में रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो माना जाता है जसप्रीत बुमराह का छोटा भाई

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 4 खतरनाक स्पिनरों को जगह

ind vs aus Virat Kohli