Scott Boland ने 50 साल बाद किया ये बड़ा करिश्मा
ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) की जितनी तारीफ की जाए उतना ही कम है. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. वह 5 पारियों में अभी तक 15 विकेट चटका चुके हैं.
सिडनी में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में घातक गेंदबाजी की. उन्होंने विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत को आउट किया और नीतीश कुमार रेड्डी को तो खाता भी नहीं खेलने दिया. उन्होंने 17 ओवर्स में 19 रन देकर 4 बड़े विकेट अपने नाम कर लिए.
इसी के साथ उन्होंने नया क्रीर्तिमान स्थान कर दिया. स्कॉट बोलैंड के इसी के साथ 50 विकेट पूरे हो गए. खास बात यह रही कि स्कॉट बोलैंड पिछले 50 वर्षों में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज की लिस्ट में शामिल हो गए जो एक अनौखा रिकॉर्ड है.
SCOTT BOLAND ON FIRE 🔥...
— Faheem (@Faheem01932588) January 3, 2025
Scott Boland is the oldest pacer in history to take 50 Test wickets in the last 50 years....
What A Bowler he is...#INDvsAUS pic.twitter.com/h1YYfAbR3F