बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही रोहित शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान, सिडनी टेस्ट में लिया बड़ा फैसला

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सिडनी टेस्ट से ड्रॉप हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। टीम इंडिया प्रबंधन ने उन्हें टीम से बाहर करके चौंकाने वाला फैसला लिया। इसके बाद से ही हेड कोच गौतम गंभीर समेत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma (24)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सिडनी टेस्ट से ड्रॉप हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। टीम इंडिया प्रबंधन ने उन्हें टीम से बाहर करके चौंकाने वाला फैसला लिया। इसके बाद से ही हेड कोच गौतम गंभीर समेत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर कहा जा रहा है कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे। 

रोहित शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान!

Rohit Sharma Test Match

क्या रविचंद्रन अश्विन की तरह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी बिना विदाई मैच खेले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे? सिडनी टेस्ट शुरू होने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के मन में यह सवाल उठ रहा है। पिछले कुछ समय से फ्लॉप चल रहे इस खिलाड़ी ने टीम के हित के लिए खुद को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच से ड्रॉप कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों खेलते हुए पांच पारियों में वह सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान एक बार ही हिटमैन दस रन का आंकड़ा छू सके। 

सिडनी टेस्ट से हुए ड्रॉप 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहा पांचवां टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 का टिकट हासिल करने के लिहाज से काफी जरूरी है। अगर भारत यह भिड़ंत गंवा देता है तो वो डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में टीम की मुश्किलों को कम करने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होने का फैसला लिया। हालांकि, इसके बाद से ही खबरें आ रही है कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के खत्म होने के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे।

3 मैच में बने 31 रन 

मेलबर्न टेस्ट के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहता है, तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। लिहाजा, अब अगर टीम इंडिया सिडनी टेस्ट हार जाती है तो संभावना है कि हिटमैन बिना विदाई मैच खेले ही रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे। शतक के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले इस खिलाड़ी ने 67 टेस्ट मैच की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले। 

यह भी पढ़ें: मेलबर्न में खेलने वाले ये 4 खिलाड़ी सिडनी टेस्ट से हुए बाहर, गौतम गंभीर ने इन नए खिलाड़ियों की कराई प्लेइंग-XI में एंट्री

यह भी पढ़ें: सिडनी में टीम इंडिया की हार तय, प्लेइंग-XI नहीं ये आंकड़े देख पकड़ लेंगे माथा, गंभीर के फैसले भी नहीं बचा पाएंगे भारत की लाज

jasprit bumrah ind vs aus Gautam Gambhir Rohit Sharma