Gautam Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पर्थ टेस्ट में जीत के बाद उम्मीद थी कि भारत एक बार फिर सीरीज को गावस्कर के देश लेकर जाएगा, लेकिन जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी तब भारत की यह उम्मीदें चकनाचूर हो गईं। आलम यह है कि अब सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए भी टीम इंडिया को काफी संघर्ष करना पड़ेगा। मेलबर्न में की गई यह चार गलतियां हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सिडनी टेस्ट में कतई दोहराना नहीं चाहेंगे। जबकि तीन नए खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो रही है।
इन खिलाड़ियों को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता
भारत की लगातार हार के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पर्थ टेस्ट में जीत के बाद गंभीर की जमकर तारीफ हो रही थी, लेकिन इसके बाद के मुकाबलों में मिली शिकस्त के बाद वह भी आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। इसके बाद कड़क स्वभाव के गंभीर बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेले कप्तान रोहित शर्मा, आकाश दीप, ऋषभ पंत और जडेजा को बाहर का रास्ता किया जा सकता है। उनके गंभीर इन चार खिलाड़ियों की वापसी करवा सकते हैं।
इन खिलाड़ियों की हो सकती है सिडनी टेस्ट में एंट्री
लगातार अपनी बारी का इंतजार कर रहें खिलाड़ियों को सिडनी में मौका दिया जा सकता है। भारत के इस साल के पहले और सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की जगह पर शुभमन गिल की वापसी तय मानी जा रही है। जबकि पीठ में दर्द से सिडनी टेस्ट मिस करने वाले आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलने की उम्मीद है तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में धमाकेदार करियर की शुरुआत करने वाले सरफराज खान को भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सिडनी टेस्ट में रवींद्र जडेजा की जगह पर शामिल कर सकते हैं।
रोहित ड्रॉप, बुमराह कप्तान!
कप्तान रोहित शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें सिडनी टेस्ट ड्रॉप करने की चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं। अगर सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है तो उनकी जगह पर्थ टेस्ट में जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर कप्तान बनाया जा सकता है।
बुमराह की कप्तानी में भारत ने पहले टेस्ट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उस मुकाबले में भारत ने 295 रन की शानदार जीत हासिल की थी, जबकि बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। पर्थ की पहली पारी में बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद बुमराह ने गेंदबाजी का नेतृत्व भी काफी शानदार किया और भारत के 150 के जबाव में कंगारू को 104 रन पर समेट दिया था। यहीं से भारत की जीत की नींव तैयार हुई थी।
ये भी पढ़ें- हेड कोच और टीम के बीच पड़ी फूट, रोहित के खेलने पर गौतम गंभीर ने दिया ऐसा बयान, खड़ा हो गया विवाद