IND vs AUS: गंभीर ने किया सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान, रोहित समेत इन 3 फ्लॉप खिलाड़ी बाहर, 2 की सरप्राइज एंट्री

Published - 02 Jan 2025, 06:50 AM

IND vs AUS (13)

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की अंतिम चुनौती के लिए सिडनी में आमने-सामने आने वाली है। 3 जनवरी से दोनों टीमों के बीच भिड़ंत का आगाज होगा। मेलबर्न टेस्ट जीतकर कंगारू टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का लक्ष्य सिडनी टेस्ट अपने अपने नाम कर सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करने का होगा। लेकिन इससे पहले उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया प्रबंधन अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना चाहेगा। तो आइए जानते हैं कि अगले मैच (IND vs AUS) से कौन से खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं?

ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव

सिडनी टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (IND vs AUS) की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव हो सकता है। मेलबर्न में रोहित शर्मा पारी का आगाज करने के लिए आए थे। लेकिन इस दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गए। पहली और दूसरी पारी में उनके बल्ले से क्रमशः 3 और 9 रन निकले। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उनका बल्ला अब तक खामोश रहा है।

तीन मैच की छह पारियों में वह 31 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि उन्हें अगले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी अनुपस्थिति मे गौतम गंभीर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी को ओपनिंग के लिए भेज सकते हैं। पर्थ में इन दोनों खिलाड़ियों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को शानदार शुरुआती दिलाई थी।

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। दो मैच फ्लॉप होने के बाद उन्हें मेलबर्न टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था। अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है तो उनका तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आना लगभग तय है। चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने के बाद वह एक पचास रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। इसलिए उनका मकसद अगले( IND vs AUS) मैच में धुआंधार पारी खेलने का होगा।

ऋषभ पंत का कटेगा पत्ता

पांचवें नंबर पर युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अपना जलवा बिखेर सकते हैं। पिछले टेस्ट मैच में गलत शॉट चयन के कारण ऋषभ पंत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं, अब खबर आ रही है कि उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा को भेजा जा सकता है। युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कंगारू गेंदबाजों (IND vs AUS) की कुटाई कर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जोहर साबित किया है।

जसप्रीत बुमराह का बढ़ा भार

सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने जानकारी दी कि आकाश दीप पीठ में समस्या होने की वजह से मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी की वजह से जसप्रीत बुमराह का भार बढ़ गया है। पिछले तीन मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की तिकड़ी ने कातिलाना गेंदबाजी कर प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। आकाश दीप की जगह प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा का चयन हो सकता है। इनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी भी तेज गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। स्पिन की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा पर होगी।

सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा/शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत/ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: RCB के लिए IPL 2025 में नासूर बन जाएंगे ये 2 खिलाड़ी, एक तो टी20 में करता है टेस्ट वाली बल्लेबाजी

यह भी पढ़ें: एक केएल राहुल गया तो दूसरा आ गया, LSG के सपने तोड़ने के लिए तैयार है ये खिलाड़ी, 3.40 करोड़ देकर संजीव गोयंका ने की गलती

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma Akash Deep jasprit bumrah ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.