4,4,4,4,4...., नए साल पर न्यूजीलैंड पर कहर बनकर टूटे कुसल परेरा, 219 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई कर ठोका तूफानी शतक

Published - 02 Jan 2025, 05:26 AM

NZ vs SL T20I

Kusal Perera: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। तीसरे टी20आई में श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज कुशल परेरा कीवी गेंदबाजों पर जमकर बरसे। उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया है। अंतिम टी20आई मुकाबले में कुसल परेरा (Kusal Perera) ने 219 के तेज तर्रार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। इस शतक के साथ ही कुशल परेरा ने 14 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने श्रीलंकाई टीम की तरफ से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

जड़ा करियर का पहला शतक

जब नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कुसल परेरा (Kusal Perera) उस समय श्रीलंका का 24 रन पर पहला विकेट गिर गया था। मगर कुशल परेरा ने अपना स्वाभाविक खेल खेलना जारी रखा और पहली गेंद से ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। हालांकि, शुरुआत में टॉप ऑर्डर इस बल्लेबाज को किसी दूसरे खिलाड़ी का साथ नहीं मिला, लेकिन कप्तान चरिथ असलंका ने टीम के लिए मोर्चा संभाला और एक छोर से विकेट गिरने के सिलसिले पर लगाम लगाई। इसके बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की।

कुसल परेरा (Kusal Perera) ने सिर्फ 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद और अधिक तेजी से रन बनाने लगे और देखते ही देखते उन्होंने महज 44 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया परेरा ने अपने अगले पचास रन सिर्फ 17 गेंदों पर पूरे किए। श्रीलंका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपना सैकड़ा में 13 चौके और 6 सिक्स लगाए थे। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टी20आई शतक था।

तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाने वाले कुसल परेरा ने अपने करियर के पहले शतक में ही 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया। वह श्रीलंका के लिए टी20आई में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि श्रीलंका के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के नाम थी, जिन्होंने साल 2011 में 55 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी। वहीं, कुशल परेरा ने दिलशान से 11 गेंदों पहले ही शतक जड़ दिया।

इस मुकाबले में कप्तान चरिथ असलंका ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और कप्तानी पारी खेली। असलंका ने सिर्फ 24 गेंदों पर 46 रन कूटे और अपनी टीम को निर्धारित 20 ओवर में 218 के स्कोर पर पहुंचाया। 219 रन का पीछा करने उतरी कीवी टीम 20 ओवर में सिर्फ 211 रन तक ही पहुंच पाई और 7 रन से मुकाबला गंवा दिया। कुसल परेरा (Kusal Perera) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए हेड कोच ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान, इस 31 साल के खिलाड़ी को दिया डेब्यू

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के खिलाफ था BCCI, इस वजह से मजबूरी में लेना पड़ा था फैसला

Tagged:

SL vs NZ NZ vs SL Sri Lanka Cricket team New Zealand cricket team Kusal Perera
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.